Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा के लिए नए DGP की तलाश हुई शुरू, सरकार ने UPSC को भेजी 10 नामों की लिस्ट

हरियाणा में नए DGP की पोस्टिंग को लेकर फिर पेंच फंस गया है। हरियाणा सरकार ने UPSC को अधिकारियों की एक लिस्ट भेजी थी लेकिन अधिकारियों के पैनल में खामियां बताकर उसे वापस भेज दिया गया।
 | 
हरियाणा के लिए नए DGP की तलाश हुई शुरू, सरकार ने UPSC को भेजी 10 नामों की लिस्ट 

Haryana News: हरियाणा में नए DGP की पोस्टिंग को लेकर फिर पेंच फंस गया है। हरियाणा सरकार ने UPSC को अधिकारियों की एक लिस्ट भेजी थी लेकिन अधिकारियों के पैनल में खामियां बताकर उसे वापस भेज दिया गया। अब प्रदेश सरकार द्वारा नए सिरे से पैनल बनाकर UPSC को भेजा जाएगा।

मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार द्वारा जो पैनल भेजा गया था उसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक मनोज यादव का ब्यौरा नहीं दिया गया था। बल्कि ये लिखकर दिया गया था कि मनोज यादव डीजीपी के लिए अनिच्छा जता चुके है।

आयोग को भेजी गई ACR नियमानुसार वैध

हरियाणा सरकार द्वारा भेजे गए पैनल में दूसरी कमी पैनल तैयार करने के लिए आयोग को भेजी गई ACR नियमानुसार वैध थी। जिसका प्रमाण- पत्र भी नहीं भेजा गया था। इसके अलावा पैनल में तीसरी कमी ये थी कि सरकार की तरफ से वो प्रमाणपत्र पत्र भी नहीं भेजा गया जिसमें अफसरों की एसीआर में कोर्ट के निर्देश के अलावा सरकार की ओर भेजे गए निर्देश डोजियर और एसीआर में शामिल किए गए हैं।

10 आईपीएस अधिकारियों का भेजा गया था पैनल

हरियाणा सरकार की तरफ से 10 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम का पैनल तैयार करके भेजा गया था जिसमें आलोक मित्तल, अरशिंदर सिंह चावला, आरसी मिश्रा, मोहम्मद अकील, ओम प्रकाश सिंह, अजय सिंघल, शत्रुजीत कपूर, देशराज सिंह, आलोक कुमार राय और एसके जैन का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि मौजूदा डीजीपी पीके अग्रवाल का कार्यकाल बीती 30 जून को खत्म हो गया था। सरकार ने उन्हें 15 अगस्त तक सेवा विस्तार दे रखा है।

अब इस तरह से भेजे जाएंगे नाम

डीजीपी मुख्यालय से सभी दस्तावेज प्राप्त होने के बाद गृह मंत्री अनिल विज के जरिए दस्तावेजों को यूपीएससी भेजने की मंजूरी सीएम मनोहर लाल देंगे। जिसके बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल इंटिग्रिटी सर्टिफिकेट जारी करेंगे। इसके बाद दस्तावेजों से संबंधित पूरी जानकारी यूपीएससी को भेजी जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like