Haryana News: हरियाणा में इन अधिकारियों की तनख्वाह में बड़ा इजाफा, 39900 हुआ पे बैंड, देखें आदेश

Haryana News: हरियाणा की मनोहर सरकार ने सूबे की विभिन्न सरकारी संस्थाओं में कार्यरत फार्मेसी अधिकारियों को वेतनमान में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। सरकार ने इन फार्मेसी अधिकारियों के 35 हजार 400 (पे बैंड-6) से बढ़ाकर 39 हजार 900 (पे बैंड-6ए) करने का फैसला लिया है। सीएम मनोहर लाल की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने इसे अनुमति दे दी है।
वहीं हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद फार्मेसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त करते हुए दिल की गहराईयों से इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने मांग रखी कि प्रदेश में फार्मेसी अधिकारियों के 1085 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 703 ही भरे हुए हैं। इस पर सीएम ने उन्हें जल्द ही खाली पदों पर भर्ती का आश्वासन दिया।
एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष विनोद दलाल का कहना है कि लंबे समय से फार्मेसी वर्ग पे बैंड-7 के लिए संघर्ष कर रहा था और 2019 में प्रदेश के फार्मेसी आफिसर्स नौ दिन के लिए हड़ताल पर भी रहे थे। ऐसे में सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं और सीएम मनोहर लाल का धन्यवाद व्यक्त करते हैं।