Jobs Haryana

Haryana : हरियाणा मे मनोहर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

हरियाणा सरकार की तरफ राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार यानी 25 नवंबर को होने वाली वोटिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। 
 | 
हरियाणा मे मनोहर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज 

Haryana News : हरियाणा सरकार की तरफ राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार यानी 25 नवंबर को होने वाली वोटिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। 

इन कर्मचारियों के लिए कल छुट्‌टी का ऐलान किया गया है। खास बात यह है कि इन दिन का इनका वेतन नहीं कटेगा।

अधिसूचना के मुताबिक, हरियाणा में स्थित कारखाने, दुकान और निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारी और राजस्थान में मतदाता के रूप में पंजीकृत कर्मचारी भी इसके हकदार होंगे।

राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, बोर्ड-निगम में कार्यरत उन कर्मचारियों को लेटर जारी किया है, जो राजस्थान के मतदाता के रूप में पंजीकृत है।

ये 8 जिले राजस्थान सीमा के पास 

हरियाणा के रेवाड़ी, नूंह, नारनौल, भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, पलवल जिले राजस्थान की सीमा से सटे हुए हैं। ऐसे में वोटिंग वाले दिन बॉर्डर एरिया में पुलिस की सख्ती भी रहेगी।

कल होगी राजस्थान में वोटिंग

25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। हालांकि, यह छुट्‌टी केवल उन्हीं को दी जाएगी जो राजस्थान में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं और कल अपना वोट डालेंगे।

Latest News

Featured

You May Like