Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में नई शिक्षक तबादला नीति को सीएम मनोहर लाल ने दी मंजूरी, यहां पढ़ें ड्राफ्ट में शामिल खास बातें

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई शिक्षक तबादला नीति के नए ड्राफ्ट को सीएम मनोहर लाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। कुछ संशोधन के बाद अब नई शिक्षक तबादला नीति के तहत ही करीब 70 हजार शिक्षकों के तबादले होंगे।
 | 
हरियाणा में नई शिक्षक तबादला नीति को सीएम मनोहर लाल ने दी मंजूरी, यहां पढ़ें ड्राफ्ट में शामिल खास बातें 

Haryana News: हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई शिक्षक तबादला नीति के नए ड्राफ्ट को सीएम मनोहर लाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। कुछ संशोधन के बाद अब नई शिक्षक तबादला नीति के तहत ही करीब 70 हजार शिक्षकों के तबादले होंगे। अगले सप्ताह होने वाली प्रदेश कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को पारित किया जाएगा। इसके बाद अगस्त माह में तबादला ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

नई तबादला नीति की खास बात यह होगी कि पहले से चले आ रहे जोन सिस्टम को खत्म कर दिया गया हैं और इसके स्थान पर शिक्षकों को ब्लॉक वाइज स्कूल चुनने का विकल्प दिया जाएगा। पंचायती राज सिस्टम के तहत ही शिक्षा विभाग में कुल 143 शिक्षा ब्लाक होंगे। नीति के तहत एक शिक्षक एक स्कूल में पांच साल से अधिक समय तक नहीं रह सकेगा, जबकि पहले शिक्षक पांच साल के बाद एक जोन में नहीं रह सकता था और कुल 7 जोन थे। 

अब ब्लॉक वाइज होगा नार्मेलाइजेशन

नई नीति में एक और अहम संशोधन किया गया है। अब नार्मेलाइजेशन पूरे राज्य के हिसाब से नहीं बल्कि ब्लॉक के हिसाब से होगा। इसके तहत ब्लाक में आवेदन के हिसाब से शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी। इससे पहले नीति में प्रावधान था कि पदों से अधिक आवेदन आने के बाद उनको दूसरे जिलों में दूर तबादला कर दिया जाता था।

सरकार ने तर्क दिया है कि इससे शिक्षकों का संतुष्टि प्रतिशत बढ़ेगा। गौरतलब है कि विभाग की ओर पहले ही ट्रायल के तौर पर शिक्षकों से दस-दस ब्लाक का ऑप्शन देकर विकल्प भरवाए जा चुके हैं।

पुरानी नीति में खामियों के चलते किया संशोधन

इससे पहले 2016 में लाई गई तबादला नीति में कई खामियां उजागर हुई थी। विभाग को गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा कई जिलों में जोन को लेकर दिक्कतें आ रही थी। इसके अलावा, हर बार तबादला ड्राइव में खामियों को लेकर शिक्षक आंदोलन करते रहे हैं।

ऐसे में तमाम संगठनों के साथ बैठक करने और आए सुझाव के बाद सरकार ने शिक्षक तबादला नीति में संशोधन किया है। नई नीति के तहत एक शिक्षक को तीन ब्लाक चुनने का विकल्प दिया जाएगा, उसी आधार पर उसका तबादला किया जाएगा। इनमें उन गेस्ट टीचरों को शामिल किया जाएगा, जिनके तबादले पिछली बार काफी दूर हो गए थे।

शिक्षकों को लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार

नई तबादला नीति में उन शिक्षकों के ट्रांसफर होने हैं, जो एक ही स्थान पर 5 साल से भी अधिक समय से नौकरी कर रहे हैं या फिर जो टीचर अपने तबादले के इच्छुके हैं। तबादला ड्राइव में PGT, TGT, सीएंडवी, JBT समेत अन्य शिक्षकों की ट्रांसफर होनी है।

Latest News

Featured

You May Like