Jobs Haryana

हरियाणा के बेरोजगारों को सरकार का बड़ा तोहफा, अब कॉर्पोरेट संस्थानों में भी मिलेंगे जॉब के मौके

 | 
viral

Haryana Update : हरियाणा में होगी क्षतिपूर्ति सहायक के पदों पर बड़े स्तर की भर्ती, यहाँ चेक करें इसकी पूरी डिटेल्स हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कॉर्पोरेट संस्थानों की जरूरतों के हिसाब से कौशलयुक्त मैनपावर उपलब्ध कराने के लिए एक डेडिकेटेड स्किल विभाग बनाया गया है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से प्रदेश में एक लाख से अधिक नागरिकों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर हरियाणा प्रदेश के विभिन्न महकमों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

बैठक के दौरान एचकेआरएनएल द्वारा कॉरपोरेट संस्थानों को दी जाने वाली सेवाओं व रोजगार प्रदाता कॉरपोरेट संस्थानों की मैनपॉवर की जरूरतों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। यह बैठक सेक्टर 18 स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान(हिपा) के सभागार में आयोजित की गई थी। बैठक में के.एम पांडुरंग ने कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा कि उनके संस्थानों में मैनपावर को लेकर जो भी जरूरतें है वे एचकेआरएनएल के साथ सांझा कर सकते हैं। 

वहीं प्रदेश के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर प्राथमिकता के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एचकेआरएनएल पोर्टल पर एक समर्पित डेटाबेस बनाया गया है। 


 उन्होंने पोर्टल पर रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की जानकारी देते हुए बताया कि निगम के पास वर्तमान में पीएचडी के 373, पोस्ट ग्रेजुएट (एमएससी, एमबीए, एमकॉम, एमटेक व इसके समकक्ष) श्रेणी में 45 हजार 342, ग्रेजुएट ( बीटेक, बीएससी, बीबीए, बीकॉम व इसके समकक्ष) श्रेणी के 1 लाख 33 हजार 480, आईटीआई, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल सर्टिफिकेट और डिप्लोमा श्रेणी में 9 हजार 216, हायर सेकेंडरी शिक्षा प्राप्त श्रेणी में 2 लाख 23 हजार 72, दसवीं पास श्रेणी में 1 लाख 18 हजार 668 व मैट्रिकुलेशन से नीचे की श्रेणी में 2 लाख 41 हजार 866 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है। जिसमें से आप अपनी जरूरतों के हिसाब से मैनपावर का चयन कर सकते हैं। 


 पांडुरंग ने एचकेआरएनएल के शुरू करने के उद्देश्यों व इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके रोजगार प्राप्त करने की सुविधा देने के उद्देश्य से वर्ष 2021 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड को शुरू किया गया है।

निगम के तहत नौकरियों पर नियुक्त हुए कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था ने प्रदेश में ठेकेदारी जैसी प्रथा को खत्म करने के साथ ही कर्मचारियों की नियुक्तियों में होने वाली धांधली को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों को कौशल रोजगार निगम के तहत ऑनलाइन माध्यम से भर्ती की जानकारी दी जा रही है और वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Latest News

Featured

You May Like