Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा के जींद के किसानों के लिए खुशखबरी, 750 एकड़ जमीन लेगी सरकार, करोड़पति होंगे किसान

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सरकार द्वारा जींद जिला को इंडस्ट्रीयल हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।

 | 
हरियाणा के जींद के किसानों के लिए खुशखबरी, 750 एकड़ जमीन लेगी सरकार, करोड़पति होंगे किसान

Haryana news : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सरकार द्वारा जींद जिला को इंडस्ट्रीयल हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत विकास निगम द्वारा खटकड़ गांव में भूमि अधिग्रहण करने का प्रपोजल बनाया गया है। 

प्रपोजल के अनुसार खटकड़ टोल के पास 740 एकड़ जमीन पर औद्योगिक जोन बनाने की योजना प्रस्तावित है, जिसमें 360 एकड़ तथा 380 एकड़ जमीन पर दो औद्योगिक जोन बनाए जाएंगे, इसके लिए निगम द्वारा  27 अक्तूबर 2023 तक इछुक किसानों को जमीन देने के लिए सूचना दी गई है। । 

इच्छूक किसान ई- भूमि पोर्टल पर निर्धारित तिथि तक अपनी स्वीकृति पत्र भेज सकते है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह बात नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव उझाना में ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक जोन बनने के बाद भविष्य में जींद जिला औद्योगिक हब के रूप में उभरेगा। इससे जिला में विभिन्न तकनीकी औद्योगिक ईकाईयां स्थापित होगीं, जिससे जिला में विकास को नई गति मिलेगी वहीं हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का औद्योगिक विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है, इसके लिए भविष्य की योजना के तहत हरियाणा में 7 औद्योगिक जोन बनाने की योजना तैयार की गई है, जिसमें दो जोन सोहना, तीन जोन रेवाड़ी तथा दो औद्योगिक जोन जींद में बनाए जाने प्रस्तावित है। 
        

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली करीब 700 किलोमीटर मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों को अब लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत हैंडओवर किया गया है और इन सभी सड़कों का जल्द ही निर्माण, विस्तारीकरण तथा नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा, इन सड़कों के निर्माण से गांव दर गांव यातायात सुुगमता तथा कनेक्टिवीटी और बेहतर होगी। बेहतर सड़कों के निर्माण तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं के उपलब्ध होने से गांवों का भी शहरों के बराबर विकास लाजमी बनेगा। 

Latest News

Featured

You May Like