Jobs Haryana

TGT शारिरिक शिक्षक भर्ती के लिए 6 और 7 जुलाई को होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को रखें तैयार

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कुछ समय पहले TGT शारिरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था। 1067 पदों के लिए 29 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया गया था।
 | 
TGT शारिरिक शिक्षक भर्ती के लिए 6 और 7 जुलाई को होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को रखें तैयार 

Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कुछ समय पहले TGT शारिरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था। 1067 पदों के लिए 29 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया गया था। ऐसे में इस परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, उनके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है।

परीक्षा परिणाम घोषित

आपको बता दें कि HSSC की तरफ से टीजीटी शारीरिक शिक्षक पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इन 1,067 पदों में मेवात काडर के 246 और शेष हरियाणा के 821 पद शामिल हैं। परीक्षा का परिणाम एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर उपलब्ध है। 

दस्तावेज जांच के लिए रहें तैयार

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल रहे हैं, उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 6 और 7 जुलाई को पंचकूला के सेक्टर- 16 स्थित अग्रवाल भवन में सुबह 08.30 बजे रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया गया है।

ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी मूल दस्तावेज, सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों का सेट तथा डाउनलोड की गई आवेदन फार्म और स्क्रूटनी फार्म की स्वप्रमाणित प्रति ले जानी होगी। स्क्रूटनी फार्म आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित डेट पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उसे बाद में कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होगा।

Latest News

Featured

You May Like