Jobs Haryana

Conductor Bharti: हरियाणा रोडवेज में कंडक्टरों की कमी होगी दूर, इतने नए परिचालकों की होगी भर्ती

 | 
viral news

Conductor Bharti: हरियाणा रोडवेज में जल्द कंडक्टरों की कमी दूर होने वाली है। रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल होने के बाद अब 1190 परिचालकों की भर्ती को मंजूरी मिल गई है। यह भर्ती कौशल रोजगार निगम के जरिए होगी।

हरियाणा रोडवेज में कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होने वाली परिचालकों की इस भर्ती के लिए परिवहन विभाग के प्रपोजल पर आगामी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

परिवहन विभाग के निदेशक द्वारा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखा जा चुका है।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा इस साल के शुरुआत में रोडवेज के बेड़े में 1000 नई बसों को शामिल किया गया था। वहीं इसके अलावा अगले दो महीने में 1600 नई बसों को भी डिपुओं में भेजा जाएगा।

इसके अनुसार हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ जाएंगी। इसे चलते परिचालकों की जरूरत होगी क्योंकि नई बसों और कई परिचालकों के रिटार्यड होने के कारण अब कंडक्टरों की कमी न खले, इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है।

ऐसे में कौशल रोजगार निगम के तहत 1190 परिचालकों की भर्ती की जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like