Jobs Haryana

Chief Minister Rural Housing Scheme 2.0: हरियाणा के 186 लाभार्थि परिवारों को मिला उनके सपनों का घर! जानें आपको कैसे होगा फायदा

 | 
Chief Minister Rural Housing Scheme 2.0: हरियाणा के 186 लाभार्थि परिवारों को मिला उनके सपनों का घर! जानें आपको कैसे होगा फायदा
 


मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत कुरुक्षेत्र जिले के तीन गांवों के 186 लाभार्थियों को ड्रा के माध्यम से भूखंड आवंटित किए गए। योजना के प्रथम चरण में कुरुक्षेत्र जिले के पिपली खंड की ग्राम पंचायत सिरसल में 45, लाडवा खंड की पंचायत मेहरा में 92 तथा पिहोवा की ग्राम पंचायत तंगौली में 49 पात्र आवेदकों को 100-100 वर्ग गज के आवासीय भूखंड आवंटित किए गए हैं। 

उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि जिन लाभार्थियों का ड्रा निकाला जा चुका है, उन्हें जल्द ही कब्जा दे दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ वीरेंद्र चौधरी, डीडीपीओ विकास कुमार, बीडीपीओ साहब सिंह, बीडीपीओ रूबल, बीडीपीओ अंकित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Haryana News, Haryana News news, Haryana News today news,Haryana News Hindi news, Haryana News live news, cm news

Latest News

Featured

You May Like