UGC NET के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जून Exam के लिए आया बड़ा अपडेट, जल्दी देखें
Updated: May 6, 2023, 17:43 IST
| 
UGC NET 2023: यूजीसी नेट जून एग्जाम के नोटिफिकेशन का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जून सेशन का नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी कर सकता है.
उम्मीद है कि नोटिफिकेशन, एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अगले सप्ताह जारी किया जाएगा. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा.
यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा 13 जून से
बता दें कि यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा 13 जून से 22 जून 2023 तक निर्धारित की गई है. परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगी. यह परीक्षा कुल 300 अंको की होगी.
कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी. प्रत्येक सही उत्तर देने पर 2 अंक दिए जाएगें. (UGC NET 2023)परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है. इन सवालों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों के पास कुल 3 घंटे का समय होगा.