Jobs Haryana

Art teachers recruitment: हरियाणा में आर्ट टीचरों की 667 पदों पर होगी जॉइनिंग, सुप्रीम कोर्ट ने डिप्लोमाधारकों के पक्ष में दिया फैसला, जानिए क्या था मामला

हरियाणा में आर्ट टीचरों की 667 पदों पर अब जॉइनिंग का रास्ता साफ़ हो गया है। जल्द ही इनकी नियक्ति की जायेगी। 
 | 
 हरियाणा में आर्ट टीचरों की 667 पदों पर होगी जॉइनिंग,  सुप्रीम कोर्ट ने  डिप्लोमाधारकों के पक्ष में दिया फैसला, जानिए क्या था मामला 

Art teachers recruitment: हरियाणा में आर्ट टीचरों की 667 पदों पर अब जॉइनिंग का रास्ता साफ़ हो गया है। जल्द ही इनकी नियक्ति की जायेगी। 

 आपको बता दें की हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से आर्ट एंड क्राफ्ट की डिग्री करने वाले युवाओं को मान्य नहीं माना जा रहा था ।लेकिन  सुप्रीम कोर्ट ने 3 जुलाई, 2023 को अपने रिव्यू फैसले में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमा को मान्य करार दिया।

 सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार ने समकक्षता एफिडेविट दिया था। जिससे 667 नव चयनित कला शिक्षकों का रास्ता साफ हो गया।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर्स के 816 पदों के लिए जनवरी 2021 में लिखित परीक्षा ली थी। मार्च में इंटरव्यू लेने के बाद 14 नवंबर 2021 को 820 की फाइनल लिस्ट जारी की। 25 नवंबर 2021 को सभी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए पंचकूला बुला लिया गया था, लेकिन आर्ट एंड क्राफ्ट की नियुक्ति को लेकर ITI डिप्लोमा धारकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई।

 डिप्लोमाधारकों की रुकी हुई थी जॉइनिंग 


जॉइनिंग से एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के कारण 667 कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी डिप्लोमाधारकों की नियुक्ति रुक गई थी, जबकि शेष 153 शिक्षकों को जॉइन करवा दिया गया था।

 शेष बचे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डिप्लोमा शिक्षकों ने वर्ष 2022 में विश्वविद्यालय से मिली समकक्षता रिपोर्ट के आधार पर रिव्यू याचिका दायर की।

सुप्रीम कोर्ट ने 30 मार्च 2022 को रिव्यू पिटीशन को स्वीकार कर लिया गया और सरकार को नोटिस जारी करके ओपन सुनवाई के आदेश जारी कर दिए। 

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सचिन गर्ग ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटी के आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमाधारकों के कोर्स को ITI के कोर्स के समान माना। 

जॉइनिंग को लेकर सीएम के OSD जवाहर यादव से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा गया।

Latest News

Featured

You May Like