Jobs Haryana

Adhar Card News: आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक किया है या नहीं? जानें कैसे चेक करें स्टेटस

 | 
sai baba

Aadhar Card and Pan Card: आधार कार्ड और पैन कार्ड (Aadhar Card and Pan Card) को लिंक करने को लेकर लोग परेशान रहते हैं। लेकिन यह आप घर पर ही चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं। दरअसल यह दोनों दस्तावेज काफी जरूरी है, जिनकी जरूरत लगभग हर जगह पड़ती है। अगर सिम कार्ड लेना हो या बैंक खाता खुलवाना हो या कोई अन्य काम करना हो तो उसके लिए पैन और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। बता दें कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड भी निष्क्रिय हो सकता है।

आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं, ऐसे करे चेक

आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, इसको आप घर बैठे चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना होगा।

इसके बाद आपको क्विक लिंकवाले सेक्शन पर क्लिक करना है।

फिर इसके बाद लिंक आधार स्टेटसवाले विकल्प पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और दो बॉक्स दिखेगा

दिख रहे दो बॉक्स में से पहले वाले में पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है। वहीं दूसरे बॉक्स में आधार नंबर डालना है।

इसके बाद आपको View Link Aadhar Status लिंक दिखेगा

इसपर क्लिक करते ही आपका स्टेटस दिखने लगेगा

बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है। पैन कार्ड इनएक्टिव होने के बाद आपको बैंक ट्रांजेक्शन समेत कई बातों में दिक्कत आएगी साथ ही आपको पैन को आधार से जोड़ने के लिए 1,000 रुपये भी देने होंगे।

वहीं अगर आप पैन को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो मोबाइल एसएमएस भेजकर भी दोनों को लिंक कर सकते हैं। यह काम करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा। UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड ;<स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें। अगर अगर टैक्सपेयर्स का नाम और जन्मतिथि आधार और पैन दोनों में एक जैसा मिलेगा तो ये लिंक हो जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like