Jobs Haryana

हरियाणा मे निकलेगी PGT के 4476 पदों पर भर्ती, HPSC को भेजा आग्रह पत्र

 | 
हरियाणा मे निकलेगी PGT के 4476 पदों पर भर्ती, HPSC को भेजा आग्रह पत्र

चंडीगढ़ | शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बीते अगस्त के मॉनसून सत्र में विधानसभा में कहा था कि TGT, PGT पदों की भर्ती के लिए विभाग ने आग्रह पत्र भेज दिया है. परंतु दैनिक सवेरा अखबार ने खुलासा किया था कि कोई आग्रह पत्र नहीं भेजा गया है. उसके बाद 27 अगस्त 2022 को स्कूल शिक्षा विभाग ने टीजीटी के 7421 पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को आग्रह पत्र भेजा था. 2 सितंबर 2022 को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पीजीटी के 4476 पदों की भर्ती के लिए आग्रह पत्र हरियाणा लोक भी सेवा आयोग (HPSC) के पास भी भेजा गया है. 

HPSC ने अभी जारी नहीं किया है विज्ञापन  

बाकी हरियाणा कैडर के लिए 8 विषयों के 3863 पद हैं जबकि मेवात कैडर के लिए 19 विषयों के 613 पद हैं. शेष हरियाणा कैडर में कॉमर्स के 180, कंप्यूटर साइंस के 1633, फाइन आर्ट्स के 580, इतिहास के 220, गणित के 250, म्यूजिक के 80, फिजिकल एजुकेशन के 680 और राजनीति शास्त्र के 240 पद सम्मिलित है. 

मेवात कैडर में बायोलॉजी के 60, केमिस्ट्री के 38, कॉमर्स के 07, कंप्यूटर साइंस के 78, इकोनॉमिक्स के 07, इंग्लिश के 73, फाइन आर्ट्स के 17, जियोग्रॉफी के 01, हिंदी के 70, इतिहास के 53, होम साइंस के 01, गणित के 65, म्यूजिक के 03, फिजिकल एजुकेशन के 45, फिजिक्स के 24, राजनीति शास्त्र के 47, साइकोलॉजी के 01, सोशियोलॉजी के 02 और उर्दू के 21 पद शामिल हैं. फिलहाल, हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया गया है.

Latest News

Featured

You May Like