Jobs Haryana

हरियाणा की महिलाओं को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 36 घंटे बसों में कर सकेंगी फ्री सफर

 | 
हरियाणा की महिलाओं को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 36 घंटे बसों में कर सकेंगी फ्री सफर
 

हरियाणा की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। अबकी बार महिलाएं रक्षाबंधन के अवसर पर 36 घंटे के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर पाएंगी। इसके लिए विभाग तैयारियों में जुट गया है। 

बता दें कि 18 अगस्त दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त रात 12 तक हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी।

15 साल तक के बच्चों का भी नहीं लगेगा किराया
इस विषय में चालक, परिचालकों को निर्देश दिए गए देते हुए बताया गया है कि रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों से यात्रा करने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आने पाए। यदि किसी रुट पर भीड़ ज्यादा है तो उस रूट पर अतिरिक्त बसें भेजे जाने की योजना पर भी काम चल रहा है।

इसके अलावा, उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई महिला अपने 15 साल तक के बच्चों को लेकर यात्रा करती है, तो उनकी भी टिकट नहीं लगेगी। उससे ऊपर की उम्र के किशोर व पुरुषों का पूरा किराया लगेगा।

Latest News

Featured

You May Like