Jobs Haryana

यातायात कारणों से रेल यातायात प्रभावित, 22 रेलसेवाएं रद्द, यहां देखें पूरी जानकारी

 | 
sai

यातायात कारणों से 22 रेलसेवाओं को रद्द/02 रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तन/05 रेलसेवाओं का अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिल्ली क्षेत्र में यातायात कारणों से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी....

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14737, भिवानी-तिलकब्रिज रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी। 
2. गाडी संख्या 14738, तिलकब्रिज-भिवानी रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी। 
3. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा दिनांक 08.09.23 व 09.09.23 को रद्द रहेगी। 
4. गाडी संख्या 14728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी। 
5. गाडी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 14086, सिरसा-तिलकब्रिज रेलसेवा दिनांक 09.09.23, 10.09.23 व 11.09.23 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 14085, तिलकब्रिज- सिरसा रेलसेवा दिनांक 08.09.23, 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 14732, बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 14731, दिल्ली-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 04089, नई दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 04090, हिसार-नई दिल्ली रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 04285, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
16. गाडी संख्या 04286, रेवाड़ी- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 10.09.23 व 11.09.23 को रद्द रहेगी।
17. गाडी संख्या 04283, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 10.09.23 व 11.09.23 को रद्द रहेगी।
18. गाडी संख्या 04435, रेवाड़ी-मेरठ सिटी रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
19. गाडी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
20. गाडी संख्या 04490, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी।
21. गाडी संख्या 04499, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 10.09.23 को रद्द रहेगी।
22. गाडी संख्या 04500, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 10.09.23 को रद्द रहेगी।


मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

1. गाडी संख्या 19565, ओखा-देहरादून रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23 को ओखा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया नई दिल्ली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दिल्ली होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 19566, देहरादून- ओखा रेलसेवा जो दिनांक 10.09.23 को देहरादून से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया नई दिल्ली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दिल्ली होकर संचालित होगी।

मार्ग में अतिरिक्त ठहराव करने वाली रेलसेवाएं

यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न एक्सप्रेस रेलसेवाएं दिल्ली क्षेत्र में निम्न स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव करेगी।

1. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23 व 09.09.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी। 

2. गाडी संख्या 19408, वाराणसी-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 09.09.23 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली शहादरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। 

3. गाडी संख्या 14619, अगरतला-फिरोजपुर रेलसेवा जो दिनांक 07.09.23 को अगरतला से प्रस्थान करेगी वह साहिबाबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी। 

4. गाडी संख्या 15715, किशनगंज -अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23 को किशनगंज से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली शहादरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। 

5. गाडी संख्या 12323, हावड़ा-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.23 को हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली शहादरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Latest News

Featured

You May Like