Jobs Haryana

LPG Gas Cylinder: आम आदमी को महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर हुआ मंहगा

पांच राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए मतदान प्रक्र‍िया 30 नवंबर की शाम पूरी हो गई. इसके साथ ही 1 द‍िसंबर से एलपीजी गैस स‍िलेंडर महंगा हो गया है.
 | 
आम आदमी को महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर हुआ मंहगा
LPG Cylinder Price in Delhi : पांच राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए मतदान प्रक्र‍िया 30 नवंबर की शाम पूरी हो गई. इसके साथ ही 1 द‍िसंबर से एलपीजी गैस स‍िलेंडर महंगा हो गया है. कीमत में आज से यह बढ़ोतरी कमर्शियल स‍िलेंडर के रेट में की गई है. 

तेल कंपन‍ियों ने नवंबर के बाद गैस स‍िलेंडर की कीमत में एक बार फ‍िर से इजाफा क‍िया है. 

राजधानी द‍िल्‍ली में गैस स‍िलेंडर के रेट में 21 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही यहां पर स‍िलेंडर का रेट बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है. 30 नवंबर तक 19 क‍िलो वाला स‍िलेंडर 1775 रुपये का म‍िल रहा था.

कमर्श‍ियल स‍िलेंडर के नए रेट को 1 द‍िसंबर से लागू कर द‍िया गया है. 19 क‍िलो वाले स‍िलेंडर के ल‍िए आज से द‍िल्‍ली में 1796.50 रुपये का भुगतान करना होगा. 

इसी तरह कोलकाता में 1885.50 रुपये की बजाय 1908 रुपये, मुंबई में पहले के 1728 रुपये की बजाय 1749 रुपये देने होंगे. 

चेन्‍नई में यह कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है. जबक‍ि यहां पर पहले स‍िलेंडर 1942 रुपये में म‍िल रहा था.

आपको बता दें तेल कंपन‍ियों की तरफ से हर महीने की 1 तारीख को स‍िलेंडर के नए रेट जारी क‍िये जाते हैं.


 

Latest News

Featured

You May Like