Jobs Haryana

LPG Cylinder : गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 900 नहीं इतने रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर

अगर आप गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। आपको बता दें केंद्र सरकार के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है।
 | 
गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 900 नहीं इतने रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर

LPG Cylinder : अगर आप गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। आपको बता दें केंद्र सरकार के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। ऐसे में सरकार की तरफ से कार्डधारकों को काफी तोहफा मिलने जा रहा है। 

केंद्र सरकार के द्वारा गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद गोवा सरकार ने भी काफी बड़ा ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार की इस बड़ी घोषणा के बाद सिलेंडर उपभोक्ताओं को 428 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। दरअसल गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री शिरपद वाई नाइक के द्वारा सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री वित्तीय सहायता योजना को पेश किया गया है।

आपको बता दें राज्य सरकार अंत्योदय अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों को 275 रुपये की सब्सिडी दे रही है। इस मौके पर गोवा सरकार ने सीएम से कहा कि पीएम मोदी ने पहले LPG सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया था।

 आपको बता दें इस योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा गोवा सरकार की तरफ से अंत्योदय अन्न योजना कार्ड धारकों को हर महीने 275 रुपये की घोषणा की है।

योजना के तहत मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी

आपको बता दें 11 हजार रुपये से ज्यादा लोगों के पास अंत्योदय कार्ड धारक हैं। ऐसे में कार्ड धारकों को उज्वला योजना के तहत 200 रुपये और गोवा सरकार के द्वारा 275 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इस हिसाब से कार्डधारकों को 475 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। बता दें गरीब परिवारों को जरुरतों को पूरा करती है।

इस हिसाब से गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो गई है। वहीं दक्षिण गोवा में सिलेंडर की कीमत 917 रुपये के आसपास है। इस प्रकार अगर 903 रुपये के हिसाब से देखें तो उज्जवला योजना से 200 रुपये और सरकार से 275 रुपये की सब्सिडी के बाद से सिलेंडर की कीमत कम होकर 428 रुपये होगी।

Latest News

Featured

You May Like