Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा के इस गांव में 100 एकड़ भूमि पर बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया, पढें पूरी खबर

 | 
sai

Haryana News:  हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का हिसार जिले में 3 दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का समापन हो चुका है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 3 विधानसभा क्षेत्रों के 9 गांवों में लोगों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान करने के भी निर्देश दिए. वहीं, जिन बुजुर्गों की किन्हीं कारणों से पेंशन कट गई थी या बन नहीं रही थी तो वहां मौके पर मौजूद अधिकारियों को तमाम दस्तावेज दुरस्त कर उनकी पेंशन बनवाने का काम भी किया.

नारनौंद के इन गांवों को बड़ी सौगात

सीएम मनोहर लाल ने जिला हिसार के नारनौंद में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को विकास की कई सौगात दी. मुख्यमंत्री ने नारनौंद स्थित SDM कार्यालय के समीप लगभग सवा एकड़ जमीन को न्यायालय परिसर को ट्रांसफर करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि नारनौंद से जींद को जाने वाली सड़क के सुधारीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.

मुख्यमंत्री ने गांव बांस से भकलाना तक सड़क निर्माण, थुराना से बडाला, सीसर से भाटोल, जींद- हांसी रोड के 3 Km शहरी क्षेत्र के नारनौंद से खेड़ी जालब सड़क के निर्माण की मंजूरी दी. इसके अलावा, उन्होंने 6 चौपालों को मंजूरी प्रदान की. इन सभी चौपाल का कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिया जाएगा.

वहीं, गांव गुराना के लोगों की मांग पर गांव की तहसील को हांसी से बदल कर बरवाला करने और इस गांव का मार्केट कमेटी क्षेत्र भी बरवाला में शामिल करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. इसके अलावा, गांव मसूदपुर में खरीद केंद्र बनाने, फिरनी के निर्माण और पानी निकासी करने, गांव डाटा में सामुदायिक केंद्र का निर्माण करने तथा सिसाय गांव की पेयजल आपूर्ति को भाखड़ा से जोड़ने की घोषणा की.

खानपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत, नारनौंद क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव खानपुर की 100 एकड़ जमीन पर पद्मा योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इस योजना के शुरू होने से खानपुर और आसपास के गांवों में MSME इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इस योजना के तहत, गांव खानपुर की पंचायत 100 एकड़ भूमि देने का प्रस्ताव देगी.

Latest News

Featured

You May Like