Jobs Haryana

Haryana News: हिसार- चंडीगढ़ के बीच रोडवेज ने शुरू की AC बस सेवा, यहां देखें समय और किराया

 | 
SAI

Haryana News: हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रहा है. रोडवेज के बेड़े में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही है.

वहीं, साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है. इसके अलावा, इंटर स्टेट में भी एक जिले से दूसरे जिले के लिए लंबी दूरी की सीधी बस चलाई जा रही है ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सकें.


 

चंडीगढ़ से हिसार के लिए AC बस सेवा

हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों को गर्मी और उमस से राहत दिलाने के लिए वातानुकूलित बसों को भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अब हरियाणा परिवहन विभाग, चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़- हिसार के बीच AC बस को संचालित कर दिया गया है. इस बस में हिसार से चंडीगढ़ का किराया 440 रुपये है जबकि सामान्य बसों में किराया 310 रुपये है. खास बात यह है कि बस में सभी 52 सीटों पर चार्जर प्वाइंट लगे हैं.

ये रहेगा रूट

रोडवेज की सामान्य बसों से एसी बस का किराया 130 रुपये अधिक है. मगर गर्मी के कारण एसी बस में ही यात्री सफर करने को प्राथमिकता देते है. चंडीगढ़ डिपो के एसएस शिवदयाल ने बताया कि हिसार से रवाना होकर यह बस वाया बरवाला, नरवाना, कैथल, पिहोवा, अंबाला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी.

संचालन का समय

चंडीगढ़ डिपो की बस हिसार से सुबह 7:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वापसी में चंडीगढ़ से शाम 4:30 बजे रवाना होकर रात 9:30 बजे हिसार पहुंचेंगी. बस का हिसार में रात्रि ठहराव होगा. फिलहाल, इस बस में एडवांस बुकिंग की सुविधा शुरू नहीं हुई है.

Latest News

Featured

You May Like