Jobs Haryana

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज की तरफ से फ्री पास बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू... अब बस किराए में पाए 50% की छूट

हरियाणा सरकार ने Haryana Senior Citizen के लिए बहुत अच्छी स्कीम की पेशकश की है।
 | 
हरियाणा रोडवेज की तरफ से फ्री पास बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू... अब बस किराए में पाए 50% की छूट

Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass 2023 : हरियाणा सरकार ने Haryana Senior Citizen के लिए बहुत अच्छी स्कीम की पेशकश की है। इस स्कीम की मदद से हरियाणा के वशिष्ट नागरिकों को Haryana Roadways में सफर करने पर बहुत फायदा मिलेगा। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा संबंधित रोडवेज महाप्रबंधक पात्र वरिष्ठ नागरिकों को रियायती वरिष्ठ नागरिक बस पास जारी करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के दौरान यह बस पास अपने पास रखना होगा।    

हरियाणा रोडवेज वरिष्ठ नागरिक बस पास आयु सीमा :- 

हरियाणा रोडवेज वरिष्ठ नागरिक बस पास के लिए कम से कम 60 वर्ष की आयु होनी चाहिए

हरियाणा रोडवेज वरिष्ठ नागरिक बस पास आवश्यक दस्तावेज़ 

आपके पास फॅमिली ID(Parivar Pehchan Patra) होनी चाहिए
आपके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) होना चाहिए
आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपकी फॅमिली ID से लिंक हो |
आपके पास लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए
         

हरियाणा में वरिष्ठ नागरिक बस पास कैसे प्राप्त करें?

यहाँ जानिए की आप haryana roadways bus pass online apply कैसे कर सकते हैं। आपको सिर्फ स्टेप by स्टेप इन बातों को फॉलो करना होगा। 

सबसे पहले आप हरियाणा रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर जाना होगा। 

यहाँ पर आपको रजिस्टर वाले ऑप्शन पर जानकर रजिस्टर करना होगा और यहाँ पर आपको अपनी सारी डिटेल सही सही भरनी है और रजिस्टर कर लेना है। 

रजिस्टर होने के बाद आपको id और पासवर्ड दाल कर लॉगिन करना होगा | लॉगिन करके के बाद आपके सामने haryana roadways senior citizen bus pass form खुल जाएगा |

अब आपको अपनी फॅमिली आईडी का नंबर डालना है। जैसे ही आप फॅमिली आईडी डालोगे तो आपको एक ओ टी पी आएगा, आपको ओ टी पी डालना है। 

जैसे ही आप ओ टी पी डालोगे तो आपकी फॅमिली आईडी में जिनकी भी उम्र 60 साल से अधिक होगी उनका नाम आपने सामने आ जायगा। 

अब आपको जिसका भी haryana roadways senior citizen bus pass बनवाना है उसके आगे क्लिक करके उनकी सारी डिटेल भर दे और फॉर्म सबमिट कर दे। 

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके एक रेफेरेंस नंबर मिलेगा। 

haryana roadways senior citizen bus pass form सबमिट होने के 3 दिन बाद आप अपने नजदीकी बस डिपो में जाकर अपना haryana roadways senior citizen bus pass पा सकते है।

Latest News

Featured

You May Like