Haryana Roadways Bus: हरियाणा रोडवेज बसों में खड़ी सवारी को नहीं लेनी टिकट, जानिये क्या है सच्चाई ?
हरियाणा के नये परिवहन मंत्री बने अनिल विज Transport Minister Anil Vij इन दिनों एक्शन मोड में हैं। उन्होंने परिवहन मंत्री बनते ही अपना कड़ा रुख दिखाना शुरु कर दिया है। उन्होंने अंबाला कैंट बस डिपो के अड्डा इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था।
अब एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि अनिल विज ने आदेश दिया है कि हरियाणा रोडवेज की बसों में खड़े जाने वाले सवारी को टिकट नहीं लेना होगा। यानि जिस यात्री को बस में सीट मिलती है उनको टिकट लेनी होगी जबकि खड़े हुए यात्री को टिकट नहीं लेना होगा।
इसकी जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि यह वायरल मैसेज फेक है। इस प्रकार का कोई भी फैसला परिवहन विभाग की तऱफ से नहीं लिया गया है। हरियाणा रोडवेज की तरफ से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले सभी यात्रियों को यात्री पास, हैप्पी कार्ड या फिर टिकट देकर ही यात्रा करनी होगी।