हरियाणा के रेल यात्रियों को मिला 2 नई स्पेशल ट्रेनों का तोहफा, आसान होगा खाटूश्याम व जयपुर का सफर
हरियाणा में त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेवाड़ी-रींगस- रेवाड़ी और जयपुर- भिवानी-bजयपुर स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दिया है। इन दोनों ट्रेनों के संचालन से बाबा खाटू श्याम की नगरी जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा।
ये रहेगा शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09731, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त से 31 अगस्त तक (15 ट्रिप) रेवाड़ी से 22:50 बजे रवाना होकर 01:50 बजे रींगस पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09732, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 18 अगस्त से एक सितंबर तक (15 ट्रिप) रींगस से 02.10 बजे रवाना होकर 05:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस ट्रेन में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे। बीच रास्ते यह ट्रेन कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।
जयपुर- भिवानी स्पेशल ट्रेन
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त से 15 सितंबर तक (29 ट्रिप) जयपुर से 7 बजे रवाना होकर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09734, भिवानी- जयपुर स्पेशल ट्रेन 18 अगस्त से 15 सितंबर तक (28 ट्रिप) भिवानी से 16:05 बजे रवाना होकर 23:15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव
बीच रास्ते यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 09 साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।
हरियाणा, बिग ब्रेकिंग, हरियाणा न्यूज, भिवानी, रेलवे, स्पेशल ट्रेनें, Bhiwani News,Bhiwani latest news,Bhiwani breaking news,Bhiwani News today,Bhiwani to jaipur train,Bhiwani to jaipur train list,Indian Railways, चौपाल टीवी