Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में पुलिसकर्मियों की हुई मौज, साप्ताहिक अवकाश के अलावा मिलेगी ये सुविधाएं

 | 
sai

Haryana News: हरियाणा में पुलिसकर्मियों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. रोहतक पहुंचे हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिसकर्मियों के वेलफेयर के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. इनके लिए साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा ताकि वो अपनी फैमिली को समय दे सकें. इसके अलावा, पार्ट टाइम कर्मियों के बच्चों के विकास के लिए भी वेलफेयर यूनिट ने काम शुरू कर दिया है. इसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

पहली बार रोहतक पहुंचे डीजीपी

डीजीपी के पद पर नियुक्ति के बाद शत्रुजीत कपूर पहली बार रोहतक पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस की आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि अब पुलिस महिला विरुद्ध अपराधों पर विशेष फोकस करेगी.

हरियाणा पुलिस की बढ़ेगी क्षमता

नूंह में भड़की धार्मिक हिंसा के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि अब हरियाणा पुलिस की क्षमता को बढ़ाने का काम करेंगे और इसके लिए पुलिस की अलग- अलग टीमें तैयार की जा रही है जिन्हें प्रत्येक जिले में तैनात किया जाएगा. बाहर से आने वाली फोर्स पर से निर्भरता को कम करने के लिए पुलिसकर्मियों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.

Latest News

Featured

You May Like