Jobs Haryana

हरियाणा पुलिस ने किसानों को बैठक के लिए बुलाया, मुख्यमंत्री सैनी बोले- किसान पंजाब में दें धरना

 | 
हरियाणा पुलिस ने किसानों को बैठक के लिए बुलाया, मुख्यमंत्री सैनी बोले- किसान पंजाब में दें धरना
6 दिसंबर को किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के किसान दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के कूच को लेकर हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है। हरियाणा पुलिस के सीनियर अधिकारी के अनुसार किसानों को तब तक हरियाणा में एंट्री नहीं दी जाएगी जब तक वे दिल्ली कूच की परमिशन नहीं दिखाएंगे। उन्हें बताना होना कि वे दिल्ली में कहां धरना देंगे।

किसानों को यह भी लिखित में देना होगा कि वे रात्रि पड़ाव के दौरान पक्का धरना नहीं करेंगे। इन सब बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए हरियाणा पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ बैठक बुला ली है। यह बैठक शाम को साढ़े 4 बजे अंबाला में होगी। बैठक का न्योता अंबाला एसपी की ओर से किसानों को भेज दिया गया है। अगर किसानों और पुलिस की सहमति बनती है तो उन्हें दिल्ली जाने के लिए हरियाणा के रास्तों का प्रयोग करने दिया जाएगा। 

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के दिल्ली कूच को लेकर यूटर्न ले रही है। बीजेपी से बहुत से प्रवक्ता बोल रहे हैं कि टेबल पर बैठना चाहिए। 18 फरवरी से बातचीत केंद्र ने तोड़ी है। 

वहीं हरियाणा के CM नायब सैनी ने कहा कि किसान पंजाब में धरना दे। वहां कांग्रेस की सरकार एमएसपी नहीं दे रही। हम तो एमएसपी दे रहे हैं। कांग्रेस ने एमएसपी बंद होने का झूठ फैलाया था लेकिन पीएम मोदी ने एमएसपी बढ़ाकर इसका जवाब दिया है। 


 

Latest News

Featured

You May Like