Jobs Haryana

Haryana Free Cycle Scheme: क्या है हरियाणा फ्री साइकिल योजना, कौन उठा सकता है इसका फायदा, यहां जानें पूरी डिटेल्स

 | 
 क्या है हरियाणा फ्री साइकिल योजना, कौन उठा सकता है इसका फायदा, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Haryana Free Cycle Scheme: महिला हो या पुरुष,गरीब हो या बूढ़े, लड़कियां हो या मजदूर इन सबके उत्थान के लिए सरकार कुछ न कुछ योजनाएं चलाती रहती है। जिसको ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने अब गरीब,असंगठित मजदूर वर्ग के लिए हरियाणा फ्री साइकिल योजना चलाई है । 

 

यह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा शुरुआत की गई है।  जिसके अंतर्गत राज्य में श्रमिकों को सरकार की तरफ से नि:शुल्क साइकिल दी जाएगी ताकि उन्हें अपने काम में जाने में आसानी हो | यह एक महत्वकांक्षी योजना है।

 जिसके माध्यम से राज्य में श्रमिकों को ₹3000 की राशि साइकिल खरीदने के लिए दी जाएगी इसका लाभ केवल असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को ही मिलेगा | 

 

यह योजना पूरे राज्य के सभी श्रमिकों के लिए चलाई जा रही है ताकि मजदूर काम पर लेट न हो।  मजदूरों के पास काम पर जाने के लिए कोई भी वाहन नहीं है वे सभी इस सहायता राशि की मदद से अपनी खुद की एक साइकिल खरीद पायेगें

आर्टिकल का प्रकार    सरकारी योजना

आर्टिकल का नाम    हरियाणा श्रमिक साइकिल योजना 2023
साल    2023
किसके द्वारा शुरू किया गया है    हरियाणा सरकार के द्वारा
लाभार्थी    हरियाणा असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
ऑफिशल वेबसाइट    click here

 

हरियाणा साइकिल योजना का क्या है उद्देश्य 

हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को इस उद्देश्य के साथ शुरू किया कि मजदूर अपने काम पर सही वक्त आसानी से पहुंच सके | जैसा की आप लोगों को मालूम है कि श्रमिकों को अपने काम में जाने में कई प्रकार के दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है’ क्योंकि उनके पास कोई वाहन नहीं होने से काम में पहुंचने में देरी हो जाती है |

 इन बातों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के असंगठित मजदूरों को ₹3000 सहायता देने का ऐलान किया ताकि मजदूर साइकिल खरीद सके |

योजना का लाभ लेने के लिए ये है पात्रता 

हरियाणा राज्य के ही मूल निवासी हो।
योजना का लाभ मजदूरों को ही मिलेगा |
इस योजना में फायदा लेने वाले मजदूर ऐसे हो जो पूर्व 1 साल से मजदूरी करते है, उनको भी योजना का लाभ दिया जाएगा
मजदूरों की वार्षिक आय गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों से भी कम होनी चाहिए


 योजना का फायदा हर मजदूर को 3 साल में एक बार दी जाएगी।

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

आधार कार्ड
पहचान प्रमाण
श्रमिक पंजीकरण प्रमाण
निवास प्रमाण
मोबाईल नंबर
पासपोर्ट साइज़

हरियाणा फ्री साइकिल योजना के लिए कैसे आवेदन करें

सबसे पहले hrylabour.gov.in वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट के नेविगेशन मेंन्यू E-Services की बटन पर क्लिक करें
अब आपको Hry Labour Welfare Board लिंक पर क्लिक करें
अब आपके स्क्रीन पर कुछ आवश्यक दिशानिर्देश आएंगे जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ना है और Sumit के बटन पर क्लिक करना है |
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना family Id यहां पर दर्ज करना होगा
उसके बाद ही आप आवेदन की प्रक्रिया आगे जारी रख पाएंगे अगर आपने अभी तक अपना फैमिली आईडी नहीं बनाया है तो आप तुरंत फैमिली आईडी बना ले |
इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी आप उसका विवरण देंगे और आप अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा कर देंगे
इस प्रकार आप आसानी से हरियाणा फ्री साइकिल योजना में आवेदन कर सकते हैं 

Latest News

Featured

You May Like