Jobs Haryana

Jananayak Janata Party : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला राजस्थान के 4 दिवसीय दौरे पर, जानें क्या रहेगा खास

 | 
sai

Jananayak Janata Party : राजस्थान में इस साल दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कवायद को तेज कर दिया है। 6 सितंबर से हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजस्थान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। दुष्यंत चौटाला जहां एक ओर लगातार पार्टी की बैठकों में शिरकत कर रहे हैं तो वहीं विभिन्न दलों के अनेक नेताओं को जजपा में शामिल करने का अभियान भी चलाए हुए हैं।

इसके अलावा जजपा विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यालय खोल रही है और अपने संगठन का भी विस्तार कर कर रही है। जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में 30 सीटों पर चुनाव लडऩे की रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत अब दुष्यंत चौटाला के साथ-साथ जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला व दिग्विजय चौटाला भी आने वाले दिनों में हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आएंगे।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 2019 में दस सीटों पर जीत हासिल करने वाली जननायक जनता पार्टी का अब पूरा फोकस राजस्थान के विधानसभा चुनावों पर है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 4 दिन के प्रवास पर राजस्थान में गए हुए हैं। बुधवार को भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव ककरोली सरदारा के मिलन मैरिज गार्डन में पार्टी की मीटिंग को संबोधित किया।

जबकि वीरवार को सीकर रोड जयपुर में गीत महल पैलेस में किसान नौजवान सभा की बैठक में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दुष्यंत चौटाला 8 सितंबर को सुबह 11 बजे नागौर के अजमेर रोड स्थित श्री आदित्य होटल में पार्टी मीटिंग को संबोधित करेंगे। वहीं साढ़े 12 बजे नागौर के खरनाल में वीर तेजा जी मंदिर में भी जाएंगे। वे मंदिर में पूजा अर्चना करने के अलावा निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे।

9 सितंबर को वे सुबह सवा 11 बजे बीकानेर में शहीद स्मारक म्यूजियम में कैप्टन चंद्र सिंह चौधरी स्टेडियम का शुभारंभ करेंगे। जबकि दोपहर 12 बजे सागर रोड बीकानेर में जजपा के कार्यालय का उद्घाटन करने के अलावा पार्टी मीटिंग को संबोधित करेंगे। दोपहर सवा 1 बजे वे इनसो के प्रदेशाध्ययक्ष बालकिशन नैन के बीकानेर स्थित आवास पर कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात करने के बाद बीकानेर जिला के गांव नापासर में भागीरथ सारस्वत के आवास पर जाएंगे।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि राजस्थान में चुनावी ताल ठोकने की मुख्य वजह यह भी है कि जजपा का लक्ष्य राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना है। इसीलिए पार्टी के शीर्ष नेता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, उनके पिता अजय चौटाला और भाई दिग्विजय चौटाला समेत कई अन्य नेताओं की राजस्थान में राजनीतिक गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। राजस्थान में चौटाला परिवार के काफी पुराने रिश्ते हैं और जेजेपी इसी प्रयास में है कि परिवार के इन पुराने रिश्तों को जोडक़र राजनीतिक जमीन मजबूत की जाए।

यही कारण है कि दुष्यंत चौटाला नागौर जिले के खरनाल में वीर तेजा जी का भव्य मंदिर बनवा रहे हैं और राजस्थान के जाटों में वीर तेजा जी को लेकर बहुत श्रद्धा है। यहां उन्होंने मंदिर के लिए 6 करोड़ की राशि और एक गाड़ी दान की थी।

Latest News

Featured

You May Like