Jobs Haryana

Haryana BPL Ration Card 2023: हरियाणा में जारी हुई नई बीपीएल राशन कार्ड सूची, हर गांव की लिस्ट जल्दी यहां से करें डाउनलोड

 | 
HARYANA NEWS

Haryana BPL Ration Card Download 2023 All District List : हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग ने हरियाणा नई बीपीएल राशन कार्ड सूची और स्थिति की जांच के लिए एक अधिसूचना जारी की है, बीपीएल राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड अवलोकन

विभाग खाद्य आपूर्ति

योजना का नाम बीपीएल राशन कार्ड

पारिवारिक आय 1.80 लाख

आधिकारिक वेबसाइट Haryanafood.Gov.In

आवेदन का प्रकार हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड 2023 ऑनलाइन

सरकार के इस फैसले के अनुसार सरकार मई माह से ऐसे सभी परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड की सुविधा देनी शुरू कर देगी जिनकी वेरिफिकेशन के बाद सरकार ने उनको बीपीएल में जोड़ दिया है। जिन लोगों को सरकार ने बीपीएल में जोड़ा है उन सभी को उनके परिवार पहचान पत्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर इस बारे में अवगत करवाया जा रहा है।

कुरुक्षेत्र और सिरसा जिले के जिन लोगों के नए बीपीएल राशन कार्ड बने हैं उनको मई माह से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। अगर आप अपना बीपीएल राशन कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप ईपीडीएस हरियाणा की वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। पहले केवल हम अपने राशन कार्ड संबंधित जानकारी केवल राशन कार्ड से जानते थे परंतु अब सरकार ने परिवार पहचान पत्र को इससे जोड़कर परिवार पहचान पत्र से हम हमारे राशन कार्ड की जानकारी जान पाएंगे।

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें

1- वेबसाइट https://Epds.Haryanafood.Gov.In/Search-Rc पर जाएं

2- फिर दिए गए फील्ड में परिवार आईडी और सदस्य का नाम दर्ज करें

3- फिर “ओटीपी भेजें” बटन पर क्लिक करें

4- लॉग इन करने के बाद, आप अपने राशन कार्ड के प्रकार की जांच कर सकते हैं,

5- मूल रूप से, दो प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध हैं

6- बीपीएल राशन कार्ड (गरीब परिवार)

7- एएवाई राशन कार्ड

8-हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करें

गांव की लिस्ट के लिए यहां  क्लिक करें

https://epds.haryanafood.gov.in/account/district-रिपोर्ट

जिले की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें

https://epds.haryanafood.gov.in/account/district-रिपोर्ट

अपना राशन कार्ड यहां से डाउनलोड करें


https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc


आपका राशन कार्ड क्यों कटा

https://epds.haryanafood.gov.in/account/exclusion-reason

Latest News

Featured

You May Like