Jobs Haryana

Government Scheme: अब महिलाओं की हुई बल्ले बल्ले! सरकार डायरेक्ट अकाउंट में ट्रांसफर करेंगी इतने हजार रुपए, जानें क्या है योजना

महिलाओं के लिए वैसे तो सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी है। जिनका लाभ अनेक बहन और बेटियां ले रही हैं।
 | 
अब महिलाओं की हुई बल्ले बल्ले! सरकार डायरेक्ट अकाउंट में ट्रांसफर करेंगी इतने हजार रुपए, जानें क्या है योजना  

Government Scheme: महिलाओं के लिए वैसे तो सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी है। जिनका लाभ अनेक बहन और बेटियां ले रही हैं। इसी के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए जमीन पर उतारी जा रही लाडली बहना योजना। 

इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये ट्रांसफर करेगी। यह पैसे सरकार द्वारा 10 जून से पहले एक-एक रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है।  

ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में आधी आबादी को लुभाने के लिए शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना को अमल में लाई है।  इस योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन भरवाए गए हैं और उनके खाते में 10 जून को एक हजार की पहली किस्त ट्रांसफर की जानी है 

जानकारी के अनुसार सभी महिलाओं के खाते आधार से लिंक हैं और सिंगल क्लिक में इन महिलाओं के खातों में राशि पहुंच जाए, इसके परीक्षण के लिए बीते कुछ दिनों से बैंकों के जरिए संबंधित महिलाओं के खाते में एक-एक रुपए ट्रांसफर किया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं के खाते में यह एक रुपया नहीं पहुंच रहा है उसकी वजह भी खोजी जा रही है। साथ ही उस समस्या का निदान किया जा रहा है जिसके चलते यह एक रुपए उनके खाते में नहीं पहुंचा। 

जानिए किन महिलाओं को मिलेगा पैसा 

राज्य में लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं की संख्या एक करोड़ 25 लाख है।  ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार ने 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं के लिए यह योजना अमल में लाई है।

 साथ ही कुछ शर्तें तय की हैं, जिसमें महिला के परिवार का सदस्य केंद्रीय अथवा राज्य की सेवा में न हो, सालाना आय ढाई लाख से अधिक न हो, उसके पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीन न हो और घर में कोई चार पहिया वाहन न हो। 

Latest News

Featured

You May Like