Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा के ग्रामीण चौकीदारों के लिए खुशखबरी, ऐसी होगी हर महीने सैलरी में बढ़ोतरी, जल्दी देखें

हरियाणा सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने के बाद अब उनके कार्य क्षेत्र में होने वाली मौतों की सूचना देने की राशि भी बढ़ा दी है। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें तय की गई हैं.
 | 
हरियाणा के ग्रामीण चौकीदारों के लिए खुशखबरी, ऐसी होगी हर महीने सैलरी में बढ़ोतरी, जल्दी देखें

Haryana News: हरियाणा सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने के बाद अब उनके कार्य क्षेत्र में होने वाली मौतों की सूचना देने की राशि भी बढ़ा दी है। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें तय की गई हैं.

सीएम मनोहर ने फैसले पर मुहर लगा दी

विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि सबसे पहले चौकीदारों को मृत्यु का रिकार्ड हासिल करने के लिए 300 रुपये प्रति इंतकाल दिया जाएगा। रजिस्टर में दर्ज हुआ गांव दिया गया था। 

अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक में लिए गए फैसले के बाद चौकीदारों को इंतकाल दर्ज करने पर तीन सौ की जगह चार सौ रुपये दिए जाएंगे।

अब चौकीदारों को यह रिकार्ड रजिस्टर की बजाय पोर्टल पर दर्ज करना होगा। मौत की जानकारी को लेकर विभाग ने पुराने बकाये के बारे में भी स्पष्टीकरण दिया है. 

यदि कोई चौकीदार अपने संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रजिस्टर से पुराने रिकॉर्ड का मिलान करवाता है, तो संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दस दिन के भीतर पुरानी राशि जारी कर देगा। विभाग की ओर से इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय अधिकारियों को भेज दी गयी है.

Latest News

Featured

You May Like