Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा में लड़कियों के लिए खुशखबरी, छात्राओं को कॉलेज में भी फ्री मिलेगी पढ़ाई

 | 
हरियाणा में लड़कियों के लिए खुशखबरी, छात्राओं को कॉलेज में भी फ्री मिलेगी पढ़ाई 

पानीपत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बड़ी घोषणा

180000 तक की वार्षिक आय तक के परिवार की लड़कियों की कॉलेज ( निजी और सरकारी) की शिक्षा फ्री होगी

जो फीस होगी वो सरकार द्वारा वहन की जाएगी

180000-300000 तक के वार्षिक आय वाले परिवार की लड़कियों की कॉलेज( निजी और सरकारी) की शिक्षा की आधी फ़ीस सरकार देगी

मुख्यमंत्री मनोहरलाल का संबोधन 

इसी साल दो जनवरी को माउंट आबू में जाना हुआ,संस्था द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान अपने आप में प्रेरणा स्त्रोत

युवाओं को हमें नशे की तरफ़ जाने से रोकना होगा

पारिवारिक और सामाजिक संस्कार के सहारे ही युवाओं को नशे से दूर रख पाएंगे 

कैच दैम यंग की पॉलिसी पर चलते हुए हमें छोटी उम्र में ही उनको सही मार्ग दिखाना होगा 

सरकार सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर नशे के ख़िलाफ़ जनजागरण का कर रही हैं काम

जिनको नशे की आदत लग गयी है उनको डी-एडिक्शन सेंटर में भर्ती कराकर नशे की लत को छुड़ाना होगा 

नशे की सप्लाई चैन को लगातार तोड़ने का कार्य कर रही है सरकार 

नशा तस्कर समाज और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में रहते हैं शामिल 

कुछ दिन पहले ही नशे के ख़िलाफ़ हमारी सरकार ने सभी ज़िलों में ड्रग फ्री साइक्लोथॉन का किया आयोजन

5 मई को संत कबीर कुटीर से संत महापुरुषों के साथ मिलकर नशे के ख़िलाफ़ कार्य करने का किया आह्वान

Latest News

Featured

You May Like