Jobs Haryana

Delhi Meto: रक्षाबंधन पर महिलाओं को Delhi मेट्रो का बड़ा तोहफा, आज पूरे दिन मिलेगी ये खास सुविधा

 | 
 Delhi Meto: रक्षाबंधन पर महिलाओं को Delhi मेट्रो का बड़ा तोहफा, आज पूरे दिन मिलेगी ये खास सुविधा
 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है। रक्षाबंधन पर डीएमआरसी ने मेट्रो के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद दिनभर यात्री आराम से अपने सफर को पूरा कर सकेंगे।

परेशानी से निजात मिलेगी
रक्षाबंधन पर्व पर दिल्ली मेट्रो में काफी भीड़ रहती है। बाकी दिनों के मुकाबले आज यात्रियों खासकर महिलाओं का आवागमन ज्यादा रहेगा। ऐसे में महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए डीएमआरसी ने महिलाओं को विशेष सुविधा देने का फैसला लिया है।

अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था
वहीं, रक्षाबंधन पर्व यानि आज होने वाली अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए DMRC द्वारा अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल
DMRC ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे टिकट काउंटरों पर भीड़- भाड़ से बचने के लिए ग्राहक सेवा केंद्रों से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड / स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए या फिर ऑनलाइन QR टिकट खरीदने के लिए मोबाइल ऐप DMRC मोमेंटम 2.0, WhatsApp, Paytm, वन दिल्ली, अमेज़न का उपयोग करें। उस दिन यात्रियों की मदद और मार्गदर्शन के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड, ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे।


 

Latest News

Featured

You May Like