Jobs Haryana

Dearness Allowance Increase : मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द दे सकती है खुशखबरी, DA में बढ़ोतरी का मिल सकता है तोहफा

मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं. जल्द ही सरकार साल 2023 की दूसरी छमाही के डीए का ऐलान करने वाली है.
 | 
मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द दे सकती है खुशखबरी, DA में बढ़ोतरी का मिल सकता है तोहफा

Dearness Allowance Increase : मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं. जल्द ही सरकार साल 2023 की दूसरी छमाही के डीए का ऐलान करने वाली है.

कब तक हो सकती है घोषणा

मोदी सरकार नवरात्रि के दौरान केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में डीए बढ़ोतरी की सौगात दे सकती है. दरअसल, हर साल का पैटर्न रहा है कि सरकार नवरात्रि के दौरान मीटिंग बुलाकर डीए में बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान करती है. इस लिहाज से 15 अक्टूबर के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को कभी भी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है.

विधानसभा चुनावों से पहले हो सकती है घोषणा

वैसे भी देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल किसी भी समय बज सकता है और किसी भी समय शेड्यूल जारी हो सकता है. ऐसे में आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार के लिए ये फैसला लेना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.

लाखों कर्मचारियों का इंतजार हो सकता है खत्म

डीए में बढ़ोतरी का केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स जुलाई से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही हैं कि मंहगाई भत्ता 42% से बढ़ाकर 45% किया जाएगा. अगर बढ़ोतरी होती है तो अक्टूबर के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता आएगा. इसी के साथ जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी मिलने की उम्मीद बनी हुई है.

Latest News

Featured

You May Like