Jobs Haryana

DA Hike : सरकारी कर्मचारी के लिए खुशखबरी! इस दिन सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, जानें पूरी खबर

सरकारी कर्मचारी के लिए DA को लेकर इस समय एक खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है।
 | 
सरकारी कर्मचारी के लिए खुशखबरी! इस दिन सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, जानें पूरी खबर 

DA Hike :  सरकारी कर्मचारी के लिए DA को लेकर इस समय एक खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। जिसमें केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए नवरात्रि और दिवाली के बीच डीए बढ़ोतरी का एलान कर सकती है। बता दें  DA की यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी।

हालांकि पहले मीडिया रिपोर्ट में 3 प्रतिशत डीए बढ़ने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 3 फीसदी से ज्यादा हो सकती है।

इंडस्ट्रियल लेबर के लिए नए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर DA कैलकुलेशन के फॉर्मूले के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी तक पहुंच जाएगा।
 

DA सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि मंहगाई राहत (Dearness Relief - DR) पेंशनर्स को दी जाती है। डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी होती है - जनवरी और जुलाई। 

फिलहाल एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। 

मार्च 2023 में आखिरी बढ़ोतरी में DA 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था। मौजूदा महंगाई दर को देखते हुए, अगली डीए बढ़ोतरी 4 प्रतिशत होने की उम्मीद है।

Latest News

Featured

You May Like