Jobs Haryana

Bank News: इस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, हो जाएं सावधान, हो सकता है भारी नुकसान

 | 
SAI

Bank News: आज के समय क्रेडिट कार्ड का चलन काफी हो गया है। इसका इस्तेमाल लोगों को एक लिमिट के तहत पेमेंट करने की सहुलियत देता है और बाद में इस पेमेंट को क्रेडिट कार्ड बिल के रूप में चुकाया जा सकता है। वहीं लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैशबैक, रिवॉर्ड्स प्वाइंट, डिस्काउंट, आदि का लाभ भी उठा सकते हैं। बहराल अब एक बैंक ने क्रेडिट कार्ड को लेकर ग्राहकों को काफी बड़ा झटका दिया है।

दरअसल एक्सिस बैंक ने अपने Magnus Credit Card पर नए नियम और शर्तों की घोषणा की है जो कि 1 सितंबर अमल में लाई जाएगी। ऐसे में क्रेडिट कार्ड अब महीने के 25000 प्वाइंट नहीं मिलेंगे। और Magnus Credit Card की सालाना बिल 10 हजार रुपये साथ में GST से बढ़ाकर 12500 रुपये प्लस GST कर दिया गया है।

इसमें भी किया गया बदलाव

इसके साथ में खर्च आधारित छूट की शर्त को भी 15 लाख रुपये से संशोधित कर 25 लाख रुपये कर दिया गया है जो कि काफी इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी छलांग हो सकती है। इसमें अब कोई नवीनीकरण वाउचर नहीं दिया जाएगा। वहीं ट्रांसफर रेशयों 5:4 से बदलकर 5:2 कर दिया गया है। इसके साथ ही टाटा सीएलआईक्यू वाउचर चुनने का ऑप्शन बंद कर दिया जाएगा।

इसके बाद बता दें अगस्त महीने में किया गया खर्च मंथली माइलस्टोन के लिए पात्र होगा और पात्र यूजर्स के लिए 25 हजार ईडीजीई रिवार्ड प्वाइंट साधारण समय सीमा के मुताबिक 90 दिनों के भीतर पोस्ट किए जाएंगे। इस मई और जून में मंथली माइलस्टोर पाने वाले ग्राहकों के लिए 25 हजार ईडीजीई प्वाइंट 31 जुलाई तक पोस्ट किया जाएगा। जुलाई 2023 में मासिक मील के पत्थर पाने वाले ग्राहकों के लिए 25 हजार ईडीजीई प्वाइंट 10 अगस्त तक पोस्ट किया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like