Jobs Haryana

Mera Pani Meri Virasat Yojana के तहत किसानो को दिए जा रहे हैं 7 हजार रुपए, ऐसे उठायें योजना का फायदा

 | 
mera pani meri virasat, mera pani meri virasat yojana, mera pani meri virasat scheme, mera pani meri virasat scheme benefits,  how to registration mera pani meri virasat yojana

Mera Pani Meri Virasat Yojana : देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों को खेती करने के लिए जरूरी पानी पर अधिक खर्च उठाना पड़ रहा है. लेकिन अब किसानों के इस बोझ को कम करने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) उनको ‘मेरा पानी मेरी विरासत योजना’ के तहत आर्थिक मदद देने जा रही है. चलिए बताते हैं आपको क्या है खट्टर सरकार की ये स्कीम और क्या इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया....

किसानों को मिलेंगे 7 हजार रुपये

इस स्कीम के जरिए सरकार किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. सरकार किसानों की मक्का, अरहर, उड़द, कपास, बाजरा, मूंग जैसी फसलों के उत्पादन के लिए 7,000 रुपये की आर्थिक मदद करेगी. बता दें कि ये राशि किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से दी जा रही है. इसके अलावा सूक्ष्म सिंचाई पर भी 80% तक की सब्सिडी भी दी जाएगी.

जानिए 'मेरा पानी मेरी विरासतयोजना की पात्रता

लाभार्थी को हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए.

जो किसान 50 हार्टज पॉवर के इलेक्ट्रिक मोटर का यूज करते हैं वो इसका लाभ नहीं ले सकते.

किसानों को अपने पिछ्ले साल के धान उत्पादन के 50 प्रतिशत हिस्से में विविधता लानी होगी.

आधार नंबर से जुड़ा एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए.

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन  

सबसे पहले किसान को मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल पर रजिस्ट्रेसन करने के लिए agriharyanaofwm.com पर जाना होगा.

इसके बाद जो लिंक ओपन होगा उसमें किसानों को अपना आधार नंबर दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करना होगा.

Latest News

Featured

You May Like