Jobs Haryana

Rules to Change From July 1, 2022 : 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, तुरंत निपटा लें काम

 | 
Pm Kisan Samman Nidhi, India, Farmers, Business, Earn Money, Shram Yogi Mandhan Yojana

Rules to change from 1 July, 2022 : एक हफ्ते बाद अगले महीना यानि July, 2022 का शुरू हो जाएगा। वहीं July, 2022 की पहली तारीख से आपके जीवन से जुड़े कई बड़े बदलाव (Big Changes) होने जा रहे हैं।

आपके जीवन और आपकी जेब पर पड़ेगा असर:

बता दें की इन बदलावों का सीधा असर आपके Life और आपकी जेब यानि Pocket पर पड़ेगा। वैसे तो हर महीने की पहली तारीख(First Day Of Every Month) से कई बदलाव होते हैं, लेकिन इन बदलावों की वजह से आप पर आर्थिक बोझ बढ़(Increased Financial Burden) सकता है।

Demat Account की कराएं KYC:

अगर आप भी शेयर बाजार(Share Market) में निवेश यानि Invest करते हैं तो सतर्क हो जाएं.

आगामी 30 June, 2022 तक अपना व्यापारिक खाता यानि Trading Account KYC करवा लें,

वरना आपका Demat AAccount अस्थायी रूप से बंद यानि Temporarily Closed हो सकता है।

अगर ऐसा होता है तो आप न तो Shate खरीद पाएंगे और न ही Shate बेच पाएंगे.

Aadhar-Pan Card को कर लें लिंक:

अगर आपने अभी तक अपना Aadhar-Pan Card लिंक नहीं किया है, तो Active हो जाएं.

अब आपके पास महज एक हफ्ते ही बचे हैं. आधार पैन को लिंक करने की लास्ट डेट 30 June, 2022 है।

अगर आप 30 June, 2022 से पहले यह काम करवा लेते हैं तो आपको 500 रुपये जुर्माना देना होगा।

लेकिन उसके बाद आपको दोगुना हर्जाना देना होगा(You Have To Pay Double The Damages).

Gas Cylinder के दाम में हो सकता है संशोधन:

बता दें की Gas Cylinder की कीमत हर महीने की पहली तारीख को संशोधित (Revised) की जाती है।

Gas Cylinder के दाम जिस तरह से लगातार बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए अनुमान है कि आगामी 1 July, 2022 को

रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा(LPG Prices Also Increased) हो सकता है।

क्रिप्टो में पैसा लगाने वालों को देना होगा 1 फीसदी टैक्स:

बताते चलें की 1 July, 2022 से Cryptocurrency में निवेश/Invest करने वालों के लिए बड़ा बदलाव हो रहा है।

दरअसल, इन लोगों को 30% TAX के बाद एक और बड़ा झटका(Another Big Blow) लगने वाला है।

अब Crypto में पैसा लगाने वालों को भी 1 फीसदी टीडीएस(TDS) देना होगा।

इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें आपको घाटा होने पर भी आपको TDS देना होगा।

30 जून तक प्रापर्टी टैक्स जमा करने पर मिलेगी छूट:

आपको बताते चलें की यह बदलाव खासकर दिल्ली(This Change Especially In Delhi) वालों के लिए है।

दिल्ली(Delhi) में 30 June, 2022 तक Property Tax जमा करने पर 15% की छूट मिलेगी।

लेकिन ध्यान रहे कि आगामी 30 June, 2022 के बाद यह छूट नहीं मिलेगी

इसलिए अगर आपने अभी तक Property Tax जमा नहीं किया है तो जल्द कर लें।

Latest News

Featured

You May Like