Jobs Haryana

PMKSN Yojana: अब तक आपने नहीं किया ये काम नहीं नहीं मिलेंगे PM Kisan योजना के 12वीं किस्त पैसे

 | 
PMKSN Yojana: अब तक आपने नहीं किया ये काम नहीं नहीं मिलेंगे PM Kisan योजना के 12वीं किस्त पैसे 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:  पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त 31 मई 2022 को किसानों के खाते में भेज दी गई है. सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये राशि ट्रांसफर कर दी है. बता दें कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए हर साल उन्हें सरकार की तरफ से एक साल में 6 हजार रुपये मिलते हैं. यह राशि हर 4 महीने के अंतराल में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे जाते हैं. 

नियमों के मुताबिक  पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त का पैसा एक अप्रैल से जुलाई के बीच भेजा जाता है. दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में आती है, जबकि तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च महीने के बीच में ट्रांसफर की जाती है.

31 जूलाई हुई ई-केवाईसी कराने की डेट

बता दें सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी किसानों को ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर लेने कि निर्देश दिया है. सरकार ने ई-केवाईसी को पूरी तरह अनिवार्य कर दिया है. अगर किसान ई-केवाईसी कराने में लापरवाही बरतता है तो वह 12वीं किस्त से वंचित रह सकता है. वहीं अब सरकार ने किसानों को खुशखबरी देते हुए ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है. ऐसे में किसान इस तारीख से पहले इस प्रकिया को जरूर पूरा कर लें.

कैसे कराएं ई-केवाईसी?
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें. 
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
- ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. 
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.

Latest News

Featured

You May Like