Jobs Haryana

NPS: पत्नी के नाम से आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 51,848 रुपये; जानिए तरीका

NPS Calculation: अगर आप भी अपनी पत्नी के भविष्य या बुढ़ापे को संवारना चाहते हैं तो ये खबर बस आपके लिए ही है. आप एनपीएस में निवेश कर 60 साल की उम्र में हर महीने लगभग 51,848 रुपये के पेंशन (Pension) मिलने लगेगी.  

 | 
NPS: पत्नी के नाम से आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 51,848 रुपये; जानिए तरीका

NPS Calculation: अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी को बुढ़ापे में खर्चे की चिंता न हो और वो निश्चिंत जीवन जिएं तो आज ही उनके लिए एनपीएस में निवेश शुरू कर दें. इससे आपके पास रेगुलर इनकम (Regular Income) होता रहेगा. National Pension Scheme में निवेश कर आप कैसे मोटा पेंशन पा सकते हैं, आइए देखते हैं कैलकुलेशन. 

पत्नी के नाम पर एनपीएस खाता 

NPS अकाउंट में खाता खोलने पर आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम मिलेगी. इसके अलावा, पेंशन के रूप में हर महीने रेगुलर इनकम भी होगी. यानी बुढ़ापे में आपकी पत्नी पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी. 

निवेश करना भी है बेहद आसान  

आप न्यू पेंशन सिस्ट (NPS) अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं. आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है. नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं.  

यहां देखें कैलकुलेशन 

- अगर आपकी पत्नी की उम्र 21 साल है.  
- आप मंथली निवेश 4,500 रुपये करते हैं.  
- लगातार 60 की उम्र तक आपका कुल 39 साल निवेश करना होगा.  
- इस हिसाब से आपका सालाना निवेश 54000 रुपये निवेश होगा.  
- 39 साल में कुल निवेश 21.06 लाख रुपये का होगा. 
- इस पर औसतन 10% का रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर रकम 2.59 करोड़ रुपये होगी. 

कैसे कैलकुलेट होगी पेंशन 

- इस हिसाब से आपको रिटायरमेंट पर 51,848 रुपये महीना पेंशन मिलेगा. 
- दरअसल, रिटायरमेंट होते ही आपको मिलेंगे 1.56 करोड़ रुपये.  
- दरअसल, NPS में 40 फीसदी एन्‍युटी का विकल्प होता है. 
- यानी 1.56 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि मिल जाएगी. 
- बाकी बची 1.04 करोड़ रुपये की रकम एन्‍युटी में जाएगी. 
- अब इसी एन्‍युटी की रकम से आपको हर महीने 51,848 रुपये की पेंशन मिलेगी. 
- ध्यान रखें कि एन्‍युटी की रकम जितनी ज्‍यादा रखेंगे उतनी ज्‍यादा पेंशन मिलेगी. 

Latest News

Featured

You May Like