Haryana Officers Transfer: हरियाणा में फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 अंडर सेक्रेटरी बदले, यहां देखें लिस्ट
Thu, 19 Jan 2023
| 
Haryana Officers Transfers Today: हरियाणा में एक बार फिर अफसरों के तबादले किये गए हैं। आज हरियाणा सरकार की तरफ से ये आदेश जारी किये गए हैं. मुख्य सचिव संजीव कौशल के आदेश पर चंडीगढ़ सचिवालय में तैनात 6 अंडर सेक्रेटरी बदले गए हैं।
हरियाणा सरकार की तऱफ से HSS-1 कृष्ण कुमार संगम को ट्रांसपोर्ट और एजुकेशन विभाग का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रासविंदर सिंह को CM सेल-1 में तैनाती दी गई है।
HSS-1 अनूप सिंह को जेल और न्याय विभाग, राजेश कुमार और सुनीता को फाइनेंस तथा जसपाल सिंह को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग भेजा गया है।
देखें पूरी लिस्ट