Jobs Haryana

E-Sharm Card धारकों को अब मिलेगा 3000 हजार महीना, ऐसे चेक कर सकते है पेमेंट स्टेटस

 | 
e shram card

E-Sharm Card: अगर आप भी “e-Shram Portal” में अपना Registration करवाएं हैं तो आप खुश हो जाइए, क्योंकि जल्द ही आपके Bank A/C में पूरे ₹3000 मिलने वाले हैं। जी हां.. आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे) बता दें की केंद्र सरकार की Iconic Week को श्रम मंत्रालय(Labor Ministry) ने शुरू किया है।

शुरुआत की गई यह स्कीम:

बताते चलें की इसके अनुसार ‘Donate A Pension’ स्कीम(Scheme) की शुरुआत की गई है। इस Scheme के तहत e-Shram Registration की शुरुआत की गई हैं, इस Scheme के तहत 18 से 40 साल व्यक्ति जो असंगठित क्षेत्र में काम करता है। वह इस Scheme के तहत Registration कर सकता है, इसमें आप 660 रुपये से लेकर 2400 रुपये प्रति वर्ष जमा कराएं।

जाने पात्रता:

मालूम हों की 18 से 40 वर्ष का व्यक्ति “e-Shram Portal” पर खुद को Register कर सकता है,

उसे अपनी उम्र के अनुसार 660 रुपये सालाना से लेकर 2400 रुपये सालाना तक Premium के रूप में भुगतान करना होगा,

इसके बदले आपको 60 उम्र के बाद करीब 3 हजार रुपये की पेंशन राशि मिलेगी,

इससे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को Social Security का लाभ मिलेगा।

Latest News

Featured

You May Like