Jobs Haryana

PSEB 10th Result 2023 DECLARED: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

 | 
sai baba

PSEB 10th Result 2023 DECLARED: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट (PSEB 10th Result 2023) जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे Punjab Board की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Punjab Board PSEB 10th Result 2023) चेक कर सकते हैं. इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2023 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://www.pseb.ac.in/indexmain.html के जरिए भी अपना PSEB 10th Result 2023 देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट (Punjab Board 10th Result 2023) देख सकते हैं.

परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक सिंगल शिफ्ट में हुई थी. कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स और NSFQ विषयों को छोड़कर सभी पेपर तीन घंटे के थे. राज्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

PSEB 10th Result 2023 ऐसे करें चेक


Punjab Board की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध PSEB 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका PSEB 10th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
PSEB 10th Result 2023 चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Latest News

Featured

You May Like