Jobs Haryana

UPSC 2023 की विभिन्न परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

UPSC Yearly Calender 2023 : संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2023 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. यूपीएससी की ओर से जारी किए गए वार्षिक कैलेंडर के अनुसार सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा.  

 | 
UPSC 2023 की विभिन्न परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2023 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इन भर्ती परीक्षाओं व नोटिफिकेशन की तारीखों को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. यूपीएससी की ओर से जारी किए गए वार्षिक कैलेंडर के अनुसार सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा. साथ ही आईएफएस (Indian Forest Services) 2023 का आयोजन भी उसी दिन किया जाएगा. इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2023 है. हालांकि, भविष्य में परिस्थितियों के मुताबिक आयोग परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर सकता है.    

बता दें कि सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर 2023 से किया जाएगा. परीक्षाएं 5 दिनों तक चलेगी. वहीं इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की (मुख्य) परीक्षा 2023 का आयोजन 26 नवंबर 2023 को किया जाएगा. 

यूपीएससी ने एनडीए (NDA), एनए (NA) और सीडीएस (CDS) की परीक्षा व नोटिफिकेशन की जानकारी भी अपनी वेबसाइट पर साझा करी है. एनडीए व एनए - I 2023 और सीडीएस - I 2023 का नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा. वहीं इन तीनों की परीक्षा का आयोजन एक ही दिन किया जाएगा. परीक्षाएं 16 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएंगी. बता दें कि एनडीए व एनए - II और सीडीएस - II का नोटिफिकेशन 17 मई 2023 को जारी किया जाएगा और परीक्षाएं 6 जून 2023 को आयोजित की जाएगी.        

सीएपीएफ (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन 26 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 16 मई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं आयोग की तरफ से परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त 2023 किया जाएगा. 

Latest News

Featured

You May Like