Jobs Haryana

✅Admissions : JNU में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू, रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 2 दिसंबर; NET (UGC-CSIR), JRF या GATE के जरिए मिलेगी एंट्री

 | 
✅Admissions : JNU में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू, रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 2 दिसंबर; NET (UGC-CSIR), JRF या GATE के जरिए मिलेगी एंट्री
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के पीएचडी प्रोग्राम में एंट्रेंस के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। JNU में पीएचडी प्रोग्राम्स में एंट्रेंस NET (UGC-CSIR), JRF या GATE के जरिए से किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 2 दिसंबर है।

महत्वपूर्ण तारीखें:

अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 2 दिसंबर, 2024
करेक्शन विंडो: 3-4 दिसंबर, 2024
छात्रों के लिए मौखिक परीक्षा का इनविटेशन: 12 दिसंबर, 2024 (संभावित)
मौखिक परीक्षा: 12 से 16 दिसंबर, 2024
पहली मेरिट लिस्ट: 30 दिसंबर, 2024

एप्लीकेशन फीस:

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के लिए पीएचडी की एप्लीकेशन फीस: 20,545 रुपए
दूसरे प्रोग्राम्स के लिए पीएचडी की एप्लीकेशन फीस: 325 रुपए
पेमेंट मेथड: ऑनलाइन

मौखिक परीक्षा के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स:

दो रेफेरेंसेज, जिनमें से एक कैंडिडेट के पूर्व शिक्षक की तरफ से होना जरूरी।
अभ्यर्थी द्वारा पूरे किए गए सब्जेक्ट्स और पेपर्स की डिटेल्ड लिस्ट।
अगर अवेलेबल हो, तो कम से कम एक पब्लिश्ड पेपर की कॉपी, जिससे कैंडिडेट के एप्टीट्यूड और इंटेलेक्चुअल इंट्रेस्ट का पता चलता हो।
एक ब्रीफ लेटर की कॉपी, जिसमें कैंडिडेट का कैरियर को लेकर उद्देश्य, रिसर्च में एक्सपर्टाइज के बारे में जानकारी हो।
एक रिसर्च प्रपोजल, जो मौखिक परीक्षा में जमा किया जाएगा।
NET (UGC/CSIR/GATE) स्कोरकार्ड का सेल्फ-अटेस्टेड प्रिंटआउट।
जेआरएफ कैटेगरी के तहत अप्लाई करने वालों के लिए फेलोशिप की वैलिडिटी डेट्स सहित सेल्फ-अटेस्टेड वैलिड जेआरएफ सर्टिफिकेट।
पीएचडी कार्यक्रम के लिए, विदेशी कैंडिडेट्स को एक स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (एसओपी) सब्मिट करना होगा।

ऐसे करें अप्लाई:

ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.inपर जाएं।
पर्सनल इन्फॉर्मेशन और एलिजिबिलिटी भरें।
साइन और फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
ऑनलाइन पेमेंट के बाद एप्लिकेशन सब्मिट करें।

इस साल से JNU ने अपने पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के सिलेक्शन प्रोसेस में बदलाव की घोषणा की। इस साल से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत NET के स्कोर के आधार पर पीएचडी में एडमिशन मिलेगा, इससे पहले तक JNU, पीएचडी एंट्रेंस के लिए अपना एंट्रेंस एग्जाम कराता रहा है।

Latest News

Featured

You May Like