Jobs Haryana

UPSC Interview: एक रुमाल ने क्रैक करवाया UPSC Interview, आप भी जानें कैसे

यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना जाता है।  यूपीएससी इंटरव्यू में अलग अलग अलग तरिके से सवाल पूछे जाते हैं। 
 | 
एक रुमाल ने क्रैक करवाया UPSC Interview, आप भी जानें कैसे

UPSC Interview: यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना जाता है।  यूपीएससी इंटरव्यू में अलग अलग अलग तरिके से सवाल पूछे जाते हैं। 

वहीं  अपने देखा ही होगा यूपीएससी का इंटरव्यू अक्सर वही अभ्यर्थी क्लियर कर पाते हैं, जो काफी हाजिरजवाबी होते हैं इसलिए आज हम ऐसे ही एक हाजिरजवाबी किस्से के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुन आप चौंक जायेंगे।  

यूपीएससी के चेयमैन ने इंटरव्यू क्लियर को लेकर कही ये बात!

यूपीएससी के पूर्व चेयमैन और IAS अफसर (1974 बैच) रह चुके दीपक गुप्ता ने ‘The Steel Frame: A History of the IAS’ किताब लिखी है. इसमें उन्होंने आईएएस बनने के बारे में  बताया है। इसके साथ ही यह भी बताया है कि पहले प्रयास में आईएएस इंटरव्यू कैसे पास करें।  साथ बताया गया है कि कैसे एक उम्मीदवार को इंटरव्यू देना चाहिए।  

किसी भी स्थिति में आपसे कोई भी सवाल पूछा जा सकता 

दीपक गुप्ता ने बताया कि जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू देने जाते हैं उनका प्रेजेंस ऑफ माइंड कमाल का होना चाहिए। क्योंकि आप नहीं जानते है कि किस स्थिति में आपसे कौन सा सवाल पूछा जा सकता है। दीपक गुप्ता ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक बार यूपीएससी के इंटरव्यू में एक उम्मीदवार गया। 

उंगली से इशारा करते हुए उमीदवार से पूछा?

वह इंटरव्यू को लेकर थोड़ा नर्वस था। ऐसे में उसने अपना पसीना पोछने के लिए रूमाल से मुंह पोंछकर उसे अपनी जेब में रख लिया।  तभी इंटरव्यू बोर्ड के चेयरमैन ने अपनी उंगली से इशारा करते हुए उस उमीदवार से पूछा - What is that Mister?

जवाब ने सबको किया इंप्रेस

इस पर उम्मीदवार ने मुस्कुराकर इंटरव्यू पैनल की तरफ देखा और जवाब दिया- That Sir ... is a demonstrative pronoun. इतना कहते ही उसने रुमाल झट से जेब में रख लिया।  उम्मीदवार की इस हाजिरजवाबी से पैनल में मौजूद सभी सदस्य काफी इंप्रेस हो गए। दीपक गुप्ता की मानें तो बोर्ड ने उसी वक्त उस कैंडिडेट को सेलेक्ट कर लिया था। 


 

Latest News

Featured

You May Like