Jobs Haryana

आस्ट्रेलिया की इन दो यूनिवर्सिटी ने हरियाणा के स्टूडेंट्स के एडमिशन पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह

 | 
sai baba

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही वहां से भारतीय स्टूडेंट्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दो यूनिवर्सिटी ने पांच राज्यों के स्टूडेंट्स के एडमिशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। वीजा फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को देखकर विक्टोरिया की फेडरेशन यूनिवर्सिटी और न्यू साउथ वेल्स स्थित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स पर यह प्रतिबंध लगाया है।

निर्देश जारी...

दोनों यूनिवर्सिटी ने एजुकेशन एजेंट्स को पत्र लिखकर इस बाबत निर्देश जारी कर दिए है। बताया गया है भारत के इन राज्यों के लोग ऑस्ट्रेलिया में काम पाने के लिए फर्जी स्डूडेंट वीजा बनवा रहे हैं। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना ऐसे वक्त है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय छात्रों को एक दूसरे के देशों में रहने, अध्ययन करने और अनुभवों को साझा करने पर जोर दिया है. इसके अलावा दोनों देशों ने स्नातक उत्तीर्ण छात्रों, शोधकर्ताओं और व्यवसायियों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए माइग्रेशन और मोबिलिटी पार्टनरशिप से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 

फर्जीवाड़े के मामलों में इजाफा

फेडरेशन यूनिवर्सिटी के एजेंटों को लिखे पत्र में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से गृह विभाग द्वारा कुछ भारतीय क्षेत्रों के फर्जी वीजा आवेदनों के रद्द मामलों में इजाफा हुआ है। हमें उम्मीद थी कि यह एक अल्पकालिक मुद्दा साबित होगा लेकिन अब यह स्पष्ट है कि एक प्रवृत्ति उभर रही है।

जोखिम वाले क्षेत्रों में हरियाणा 

वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने 8 मई को भेजे गए एक संदेश में एजेंटों को बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा पंजाब और हरियाणा की पहचान सबसे ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप में की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत में इन पांच क्षेत्रों के लोगों के एप्लीकेशन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। यह प्रतिबंध कम से कम दो महीने (मई और जून) तक रहेगा। इस दौरान विश्वविद्यालय में गैर वास्तविक छात्रों के नामांकन को रोकने के लिए सख्त प्रवेश शर्तों, प्रारंभिक शुल्क में वृद्धि समेत अन्य आवश्यक उपाय किए जाएंगे।

Latest News

Featured

You May Like