Jobs Haryana

Rajasthan University News : यूनिवर्सिटी में UG-PG कोर्सेज की सीटों में बढ़ोतरी, अबकी बार 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगा दाखिला, उप कुलसचिव ने आदेश किए जारी

यूनिवर्सिटी में सभी की पढ़ने की इच्छा पूरी होने वाली है। अबकी बार राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशाशन ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए UG और PG कोर्सेज में 10 प्रतिशत सीटों में वृद्धि करने का ऐलान किया है।
 | 
यूनिवर्सिटी में UG-PG कोर्सेज की सीटों में बढ़ोतरी, अबकी बार 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगा दाखिला, उप कुलसचिव ने आदेश किए जारी 

Rajasthan University News :  यूनिवर्सिटी में सभी की पढ़ने की इच्छा पूरी होने वाली है। अबकी बार राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशाशन ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए UG और PG कोर्सेज में 10 प्रतिशत सीटों में वृद्धि करने का ऐलान किया है। इस बात को लेकर यूनिवर्सिटी के उप कुलसचिव डॉक्टर कुलदीप मिश्रा ने सीट बढ़ोतरी के आदेश जारी किए।

आपको बता दें की  इससे पहले सिंडिकेट की बैठक में 10% सीट नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया था। लेकिन चुनावी साल में छात्रों के बढ़ते विरोध के बाद यूनिवर्सिटी प्रशाशन ने हर साल की तरह एक बार फिर सीट बढ़ोतरी का फैसला किया है।

इन कॉलेजेस में होना है दाखिला 

 राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स, ऑनर्स कोर्स के साथ सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए में 6700 से ज्यादा सीटों पर दाखिला होना था।

ऐसे में अब UG कोर्सेज के लिए 10% के आधार पर 670 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं PG कोर्सेज में 3200 सीटों पर एडमिशन होना था जहां 10% के आधार से 320 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। 

ऐसे में साल 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में राजस्थान यूनिवर्सिटी में 10 हजार से ज्यादा सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा।

जानिए UG के इन सीटों में होगी 10% की बढ़ोतरी

महारानी कॉलेज

बीए पास कोर्स - 640
बीए ऑनर्स - 660
बीकॉम पास कोर्स - 180
बीकॉम ऑनर्स - 180
बीकॉम एसएफएस - 120
बीबीए एसएफएस - 120
बीएससी - 240
बीएससी ऑनर्स - 120
बीएससी होम साइंस - 40
बीसीए - 120
कुल - 2420

राजस्थान कॉलेज

बीए पास कोर्स - 480
बीए ऑनर्स - 600
बीए एसएफएस - 480
कुल - 1560

कॉमर्स कॉलेज

बीकॉम पास कोर्स - 660
बीकॉम ऑनर्स - 180
बीकॉम एसएफएस - 420
बीसीए - 120
बीबीए - 120
कुल - 1560

महाराजा कॉलेज

बीएससी पास कोर्स - 720 सीट
बीएससी ऑनर्स - 330 सीट
बीसीए - 120 सीट
कुल - 1170

Latest News

Featured

You May Like