Jobs Haryana

हरियाणा के कालेजों में PG एडमिशन का शेड्यूल जारी, 11 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम में दाखिले का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। स्नातक कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।
 | 
हरियाणा के कालेजों में PG एडमिशन का शेड्यूल जारी, 11 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन 

PG Admission 2023: स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम में दाखिले का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। स्नातक कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग के पोर्टल पर स्टूडेंट्स 11 जुलाई से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

स्टूडेंट्स के पास 14 दिनों का समय

एडमिशन के लिए पहले चरण में ही वरीयता सूची जारी होगी। जबकि दूसरे चरण में ओपन काउंसिलिंग के तहत ही एडमिशन होंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार, 10 जुलाई तक कॉलेजों को अपने संस्थान के कोर्स, सीट और फीस की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। इसके बाद दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को 14 दिनों का समय दिया गया है। जबकि 28 जुलाई को पहली वरीयता सूची जारी होगी। इसमें जिन स्टूडेंट्स का नाम आएगा वे 31 अगस्त तक फीस जमा कराकर एडमिशन ले सकेंगे।

ओपन काउंसिलंग के दूसरे सप्ताह में लगेगा जुर्माना

वरीयता सूची के हिसाब से एडमिशन प्रक्रिया इस बार एक ही चरण की रखी गई है। दूसरे चरण में सिर्फ ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से ही रिक्त सीटों पर एडमिशन होंगे। इसके लिए दो चरण बनाए गए हैं। 

पहले सप्ताह के दौरान 100 रुपये लेट फीस लगेगी। जबकि दूसरे सप्ताह में इस 100 रुपये लेट फीस के साथ प्रति दिन के हिसाब से 100 रुपये अलग से जुर्माना लगेगा।

परिवार पहचान पत्र अनिवार्य

वहीं स्नातक की तरह ही PG में एडमिशन के लिए भी परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है। आवेदन के लिए विभाग की ओर से 100 रुपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है। 

निर्धारित नियमों के तहत ही एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए https://admissions.highereduhry.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकतें हैं। आवेदन करते समय किसी भी तरह की परेशानी सामने आएं,  उसके समाधान के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2133 जारी किया है। 

PG Admission Schedule

• 10 जुलाई तक कॉलेजों को कोर्स, सीट और फीस की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी।
• 11 से 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलेगी।
• 13 से 25 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे।
• 28 जुलाई को वरीयता सूची जारी होगी।
• 31 जुलाई तक फीस जमा करानी होगी।
• 1 अगस्त से कॉलेजों में कक्षाएं शुरू होंगी।
• 2 अगस्त से दोबारा पोर्ट खुलेगा और ओपन काउंसिलिंग के तहत दाखिले देंगे।

Latest News

Featured

You May Like