हरियाणा में चार काउंसलिंग के बाद भी ITI में एक तिहाई सीटें खाली, कल से ऑन द स्पॉट शुरू होंगे एडमिशन; फटाफट करें अप्लाई
Haryana News: आईटीआई में कोर्स करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि 25 जून से 4 अगस्त तक चली चार काउंसलिंग के दौरान 166 सरकारी ITI में कुल 31,626 सीटों पर एडमिशन हुए हैं तो वहीं 215 प्राइवेट ITI में मात्र 1455 बच्चों ने एडमिशन लिया है।
प्राइवेट ITI में एक भी एडमिशन नहीं
प्रदेश की बहुत सी प्राइवेट ITI अभी भी ऐसी है, जहां सिंगल स्टूडेंट का भी एडमिशन नहीं हुआ है। ITI में एडमिशन के लिए कुल 68 हजार 354 आवेदकों के फॉर्म प्राप्त हुए थे। इनमें से 35 हजार 167 ने अपने दस्तावेज वेरिफाई करवाए थे, लेकिन इसके बावजूद भी 2086 स्टूडेंट्स ने एडमिशन नहीं लिया।
ITI में अब ऑन द स्पॉट एडमिशन
सरकारी और प्राइवेट मिलाकर कुल 66,067 सीटें अभी भी ITI में रिक्त पड़ी है। लिहाजा अब प्रदेशभर की सभी ITI में बुधवार से ऑन दा स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह प्रक्रिया 26 अगस्त तक चलेगी। इसमें रोजाना मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और जो भी अपने दस्तावेज वेरिफाई करवाएंगे, उन्हें मौके पर ही एडमिशन दे दिया जाएगा।
पुराने और नए दोनों छात्र कर सकेंगे आवेदन
25 अगस्त को आखिरी ऑन दा स्पाट मेरिट जारी की जाएगी। इस दौरान तक जो अपने दस्तावेज वेरिफाई करवाएंगे वह 26 अगस्त तक फीस जमा करवा सकेंगे। 9-26 अगस्त तक एडमिशन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पुराने पंजीकृत छात्रों के अलावा नए छात्र भी आवेदन कर सकेंगे।