हरियाणा में अब किन्नर भी करेंगे ITI कोर्स, आनलाइन प्रकिया में पहुंचे 48 आवेदन
Haryana News: नाच- गाकर गुजारा करने वाले किन्नरों ने अब स्वावलंबी बनने की ओर कदम बढ़ा दिए है। अब किन्नर प्रदेश की विभिन्न आईटीआई (ITI) में इंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग कोर्स करते नजर आएंगे। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा चलाए जा रहे आईटीआई में अब तक 48 किन्नरों ने आनलाइन आवेदन किया है। इससे स्पष्ट है कि अब किन्नर आईटीआई के कोर्स कर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में नौकरी करते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा किन्नरों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने क लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इसके तहत सरकार द्वारा किन्नरों को पेंशन के अलावा विभिन्न तरह की सहायता की जाती है।
बता दें कि किन्नरों को समाज में हीन भावना की दृष्टि से देखा जाता है। जहां कुछ समय पूर्व शादी, पार्टी या जन्मदिवस पर किन्नरों को अच्छी राशि दी जाती थी, अब उस राशि पर भी कैंची चलती नजर आ रही है। विभिन्न गांवों व खापों द्वारा उत्सवों पर किन्नरों को दी जाने वाली सम्मान राशि निर्धारित कर दी है। सम्मान राशि को लेकर कई बार ग्रामीणों व किन्नरों के बीच लड़ाई- झगड़े के मामले भी सामने आए हैं।