Jobs Haryana

हरियाणा में सामने आया नकल का नया वीडियो: 10वीं अंग्रेजी के पेपर में की नकल, खिड़की के पास दी पर्चियां, बेबस दिखे पुलिसकर्मी

 | 
हरियाणा में सामने आया नकल का नया वीडियो: 10वीं अंग्रेजी के पेपर में की नकल, खिड़की के पास दी पर्चियां, बेबस दिखे पुलिसकर्मी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) भिवानी द्वारा आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर नकल का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो नूंह जिले का ही है. जिसमें बेखौफ लड़के खिड़की के पास जाकर अंदर बैठे परीक्षार्थियों को नकल करा रहे हैं.

वहां पुलिस तैनात है लेकिन वह भी नकलचियों को नहीं रोक पा रही है. दो दिन पहले भी नूंह की दीवार पर चढ़कर तावडू से नकल कराने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद सरकार ने सख्त दावे किए लेकिन वो बेअसर नजर आ रहे हैं.

यासीन मेव स्कूल का नया वीडियो
नूंह के यासीन मेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल से नकल का नया वीडियो सामने आया है. इसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गुरुवार को हरियाणा बोर्ड (भिवानी) कक्षा 10वीं का अंग्रेजी का पेपर हुआ, जहां परीक्षा के दौरान लड़के-लड़कियां खुलेआम अपने जानकार छात्रों से नकल कराने की कोशिश करते नजर आए.

इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के बाद छात्रों के परिचित लोग परीक्षा कक्ष की खिड़कियों से नकल की पर्चियां देते नजर आए। नकल रोकने के लिए तैनात की गई फ्लाइंग टीमों के अलावा पुलिसकर्मी भी उनके सामने पूरी तरह बेबस नजर आए।

पुलिसकर्मी सिर्फ डंडे दिखाते नजर आए
नकल रोकने के लिए इस स्कूल में दो पुलिसकर्मी तैनात नजर आते हैं. वह नकलचियों को भगाने की कोशिश करता है लेकिन सफल नहीं हो पाता। एक तरफ से वह युवक को भगाते हैं तो दूसरी तरफ से खिड़की पर पहुंचकर पर्चियां देते नजर आते हैं।

एक दिन पहले भी वीडियो वायरल हुआ था
एक दिन पहले ही नूंह जिले के अंतर्गत आने वाले तावडू कस्बे के चंद्रावती स्कूल के परीक्षा केंद्र में दीवार पर चढ़कर नकल कराने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में करीब 20 फीट ऊंची दीवार पर खड़े युवक खिड़कियों (जंगल) से पर्चियां फेंकते नजर आ रहे हैं.

Latest News

Featured

You May Like